Mumbai Crime News: मुंबई के साकीनाका पुलिस विभाग ने ड्रग्स के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 8 करोड़ रुपये का एमडी ड्रग्स जब्त किया है. यह फैक्ट्री वसई के कामन गांव इलाके में एमके ग्रीन नामक सीमेंट ब्लॉक बनाने वाली कंपनी के भीतर चलाई जा रही थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि सीमेंट बनाने वाली इस फैक्ट्री में गैरकानूनी रूप से एमडी ड्रग्स तैयार की जा रही है.
इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापा मारते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई ने मुंबई में ड्रग्स तस्करी के एक और नेटवर्क का भंडाफोड़ कर दिया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.
तीन आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस छापेमारी में चार किलो एमडी ड्रग्स बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सादिक शेख, सिराज पंजवानी और सय्यद ईरानी हैं. ये सभी पुराने अपराधी हैं और इनके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं.
उल्लेखनीय है कि साकीनाका पुलिस ने पहले एक ड्रग्स डीलर को गिरफ्तार किया था, जिसके जरिए वसई स्थित इस फैक्ट्री का सुराग मिला. हालांकि इस गिरोह का मुख्य आरोपी अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
बार्शी में सामने आए ड्रग्स तस्करी के मामले में भी लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. पहले जहां 9 आरोपियों के नाम सामने आए थे. अब पुलिस ने तीन और लोगों को आरोपी बनाया है. इन तीनों में परंडा के मस्तान शेख, साजिद मुजावर और एक शेलके नामक व्यक्ति शामिल हैं. ये तीनों फिलहाल फरार हैं. गौरतलब है कि 18 अप्रैल को पुलिस ने बार्शी में 20 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद इस बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ.
अब तक की कार्रवाई में सामने आया है कि इस ड्रग्स रैकेट में कुल 12 आरोपी हैं, जिनमें से 9 परंडा क्षेत्र के और 3 बार्शी के रहने वाले हैं. इनमें से 7 आरोपी पुलिस हिरासत में हैं, जबकि 3 अभी फरार हैं. परंडा के दीपक काले और खांडवी के अय्याज शौकत शेख को भी हाल ही में गिरफ्तार किया गया है और उन्हें 25 अप्रैल को अदालत में पेश किए जाने की संभावना है.
परंडा क्षेत्र के असद हसन देहलुज, मेहफुज मोहम्मद शेख, वसीम इसाक बेग, जावेद नवाबमुद्दीन मुजावर, हसन चौस, दीपक काले, साजिद चांद मुजावर, फिरोज उर्फ मस्तान रसूल शेख और शेलके इन 9 आरोपियों में से मुजावर, शेख और शेलके फरार हैं.
बार्शी क्षेत्र से अय्याज शौकत शेख, जमीर अंसार पटेल और सरफराज उर्फ गोल्डी असलम शेख को आरोपी बनाया गया है. 18 अप्रैल को पुलिस ने 20 ग्राम एमडी ड्रग्स से भरी 10 पुड़ियों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर इस रैकेट का पर्दाफाश किया था.
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में महायुति में क्रेडिट की होड़ पर शिंदे गुट ने कहा, 'हर नेता को अपने दल...'