जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमले के बाद पर्यटकों को वापस महाराष्ट्र लाने में क्रेडिट लेने की लड़ाई शुरू होते हुई दिखाई दे रही है. महाराष्ट्र में पाकिस्तानी लोगों के आंकडों को लेकर भी महायुती में अलग अलग बोल हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे अलग-अलग बात कर रहे हैं.

उद्योग मंत्री और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेता उदय सामंत ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री कहते हैं कि पाकिस्तानी लापता नहीं हैं और उप-मुख्यमंत्री कहते हैं कि हैं, तो इसमें कोई विरोधाभास नहीं है. दोनों की भूमिका एक समान है. हर नेता को अपने दल को मजबूत करने का अधिकार है. महायुति में किसी भी प्रकार का विवाद नहीं होना चाहिए, इसकी हम विशेष ध्यान रखते हैं.

विजय वड्डेटीवार पर भड़के उदय सामंत कांग्रेस नेता विजय वड्डेटीवार के बयान पर उदय सामंत ने कहा, ''देश की अस्मिता पर हुआ हमला गंभीर है. राजनीतिक नेताओं को संयमित भाषा का प्रयोग करना चाहिए और सेना पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. उदय सामंत ने कहा कि विजय वडेट्टीवार ने ऐसे बयान करके भारतीय सेना के मनोबल को ठेस पहुंचाए. इस तरह के बयान की जितनी निंदा की जाए, कम है.''

सामंत ने कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों पर सीएम और डीसीएम के अलग - अलग बयान को संघर्ष के रूप में ना देखें. अगर एकनाथ शिंदे के किसी बयान को सीएम फडणवीस ने करेक्ट किया हो तो उसमें गलत कुछ नहीं है. एकनाथ शिंदे एक कार्यकर्त्ता हैं, वो हमेशा आपदा में मदद के लिए खुद मैदान में उतरने वाले नेता हैं. इसीलिए वो कश्मीर पहुंचे और अटके हुए सैलानियों की मदद की.

Waves समिट 2025 का आयोजन1 से 4 मई तक मुंबई में Waves समिट का आयोजन किया गया है, जिसकी मेजबानी उदय सामंत के पास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट का उद्घाटन करेंगे और पूरे दिन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. महाराष्ट्र की संस्कृति को वैश्विक स्तर पर ले जाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने मुंबई का चयन किया है. इस समिट में 33 देशों के मंत्री स्तर के गणमान्य अतिथि, 230 कंपनियों के सीईओ, तथा मनोरंजन और उद्योग क्षेत्र के अनेक दिग्गज शामिल होंगे. 2  मई को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विभिन्न कंपनियों के साथ राउंड टेबल मीटिंग्स करेंगे.