Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना ताजा मामलों में एक बार फिर बढ़त दर्ज की गई है. मंगलवार को मुंबई में कोरोना के 6 हजार से भी ज्यादा मामले दर्ज किए गए. बीते 24 घंटों में कोरोना के 6,149 मामले सामने आए. साथ ही इस संक्रमण की चपेट में आने से 7 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी. सोमवार के आंकड़ों से तुलना करें तो मंगलवार को 193 मामले ज्यादा आए हैं. वहीं, बीते 24 घंटों में कोरोना से 12,810 लोग ठीक होकर अपने घर भी गए हैं. इस ताजा आंकड़े के साथ मुंबई में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 9, 48, 744 हो गया है.
शहर की रिकवरी रेट लगातार बेहतर हो रही है और ये अब बढ़कर 94 प्रतिशत पर पहुंच गई है. वहीं सिटी में एक्टिव मामले भी अब 50 हजार से नीचे चले गए हैं. मुंबई में इस समय 44,084 एक्टिव केस मौजूद हैं. वहीं, शहर में किए गए टेस्ट की बात करें तो बीते 24 घंटों में कुल 47,700 टेस्ट किए गए.
आने वाले दो हफ्ते हैं बेहद अहम
राज्य में कोरोना की रफ्तार अब धीमी पड़ती दिख रही है. सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 31,111 नए मामले मिले. विशेषज्ञों ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के खिलाफ राज्य की लड़ाई में अगले दो सप्ताह महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि ओमिक्रोन वेरिएंट के फैलने के कारण राज्य में मामलों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
बिना वैक्सीन लगवाए रहना सुरक्षित नहीं'
बता दें कि राज्य में 1 दिसंबर से लेकर 17 जनवरी तक सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना से मरने वालों की संख्या 807 थी. इनमें से 151 मौतें सरकारी अस्पतालों में हुईं. अधिकारियों ने बताया कि इन 151 में से 102 मरीज ऐसे थे जिनको वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगी थी. बाकी 49 लोगों को या तो एक डोज लगी थी या दोनों डोज.
यह भी पढ़ें
Bombay High Court: दोनों बहनों ने किए थे दिल दहला देने वाले सीरियल मर्डर, अब कोर्ट से मिली राहत