Mumbai Rains: मुंबई में आई आंधी-बारिश से आम जीवन अस्त व्यस्त, सड़क से लेकर एयरपोर्ट तक असर, देखें तस्वीरें
वैभव परब | 13 May 2024 06:29 PM (IST)
1
घाटकोपर इलाके में बड़ा होर्डिंग गिरने से कई लोग दबे हुए हैं. 35 लोग घायल हो गए हैं. करीब 100 लोग फंस गए.
2
मुंबई की लोकल ट्रेन पर असर हुआ है और मेट्रो भी प्रभावित हुई है. यहां मेट्रो के ओवरहेड वायर पर बैनर गिर गया है.
3
मुंबई में जगह-जगह पेड़ गिर गए हैं. अचानक बारिश की वजह से कहीं-कहीं ट्रैफिक जाम की स्थिति भी पैदा हो गई.
4
मुंबई में आंधी-बारिश के बीच लोग सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स बना रहे हैं. एक व्यक्ति ने आमिर खान की पीके मूवी का फोटो पोस्ट कर लिखा, ''बाहर जाने के बाद मुंबई वालों की हालत'
5
एक और व्यक्ति ने फिल्म 'हेराफेरी' के फोटो के साथ रचनात्मक कैप्शन डाला है.
6
बारिश के कारण हवाई उड़ानों पर भी असर पड़ा है. मुंबई में कई फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है. महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे और अमित शाह का हेलिकॅाप्टर रद्द हुआ. (प्रतीकात्मक तस्वीर)