Mumbai Rains Live: मुंबई में बारिश का Red Alert! 4 दिन में राज्य में 21 लोगों की मौत, मोनो रेल की जांच के आदेश
Mumbai Rains Live Update: मुंबई में आज भी बारिश से शहर का हाल बुरा है. कई इलाकों में बुरी तरह पानी भरा है और मध्य रेलवे की ट्रेन 10 से 15 मिनट देरी से चल रही हैं.
बैकग्राउंड
भारी बारिश के बीच मुंबई शहर बिल्कुल रुक सा गया है. सड़कों, पटरियों, पुलों पर जल जमाव है. स्कूल-ऑफिस जाने वालों के लिए यह संभव नहीं कि घरों से बाहर...More
ग्रेटर मुंबई (मुंबई शहर और उपनगर) क्षेत्र में पिछले दो-तीन दिनों से अत्यधिक भारी बारिश हो रही है. कुछ स्थानों पर तो कम समय में ही 350 मिमी से भी ज़्यादा की अभूतपूर्व बारिश हुई है. बारिश के मद्देनजर, BMC के सभी वर्कर्स ने मुस्तैदी से काम किया. अधिकारी, इंजीनियर, पंप ऑपरेटर, स्वास्थ्यकर्मी, आपातकालीन दल, सभी कर्मचारी और श्रमिक मौके पर काम कर रहे थे.
दिल्ली मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, "रेखा गुप्ता पर हुआ कायराना हमला एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है. शालीमार बाग स्थित मुख्यमंत्री आवास से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज से यह स्पष्ट हुआ है कि हमलावर ने इस हमले की तैयारी कम से कम 24 घंटे पहले से ही शुरू कर दी थी. फुटेज में देखा गया है कि हमलावर ने मुख्यमंत्री आवास की रेकी की, वहां का वीडियो बनाया और साजिशन हमला करने का प्रयास किया. यह वीडियो पुलिस को सौंप दिया गया है और इस संबंध में गहन जांच जारी है."
तेलंगाना के मंचेरियल जिले के निवासी महाराष्ट्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे हुए हैं और पिछले दिन से गंभीर कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं. मंचेरियल के रामनगर क्षेत्र से 25 वयस्कों और आठ बच्चों का एक समूह कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र की तीर्थयात्रा पर निकला था. वे वर्तमान में महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के गगन बावड़ा क्षेत्र में फंसे हैं, क्योंकि भारी बारिश और बाढ़ ने उनके यात्रा प्लान को बाधित कर दिया है, जिसके कारण वे न तो आगे बढ़ पा रहे हैं और न ही घर वापस लौट पा रहे हैं.
कल रात हुई घटना के बाद मोनोरेल सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं. मोनोरेल ट्रेन (RST-4) मुंबई के मैसूर कॉलोनी स्टेशन के पास भक्ति पार्क और चेंबूर के बीच फंस गई थी.ट्रेन में सवार लगभग 582 यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया है.
मुंबई के सांताक्रूज में बुधवार को सुबह 8.30 बजे तक बीते 24 घंटे की अवधि में 200 मिमी बारिश दर्ज की गई. इससे एक दिन पहले शहर में भारी बारिश हुई थी.
मुंबई से सटे भिवंडी शहर और ग्रामीण भाग में लगातार तीन दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. तेज बारिश के कारण कामवारी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे नदी किनारे स्थित हजारों घरों में पानी घुस गया है.
- मोड़ पर करंट कनेक्टर और पावर विल के बीच संपर्क टूट गया और करंट की कमी के कारण आपातकालीन ब्रेक लगाना पड़ा.
- ट्रेन में पावर टेल और करंट कनेक्टर शू के बीच संपर्क टूट गया और सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ.
-प्रारंभिक जांच में पाया गया कि अत्यधिक भीड़ के कारण मोनोरेल का कुल भार लगभग 109 मीट्रिक टन हो गया, जो इसकी मूल क्षमता से अधिक था. मोनोरेल की कुल क्षमता 104 टन है.
- अतिरिक्त भार के कारण, पावर रेल और करंट कलेक्टर के बीच यांत्रिक संपर्क टूट गया, जिसकी वजह से मोनोरेल के लिए आवश्यक बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. इसके कारण मोनोरेल बंद हो गई.
- पिछले वर्ष से, मोनोरेल को अडानी इलेक्ट्रिसिटी द्वारा बिजली दी जा रही है. इससे पहले, यह बिजली टाटा पावर द्वारा दी जाती थी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मोनो रेल हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. मोनोरेल की बिजली अचानक कैसे बंद हो गई, इस बात की भी जांच की जाएगी.
15 अगस्त से लेकर 19 अगस्त तक पूरे महाराष्ट्र में बरसात के चलते अब तक 21 लोगों की मौत हुई है और 10 लोग घायल हैं.
सुबह 10:19 बजे का हाई टाइड है, जिसमें 2.66mm की लहर उठेंगी. तटीय इलाकों में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
पर्यटन नगरी लोनावला ने बारिश का नया रिकॉर्ड बनाया है. पिछले 24 घंटों में कुल 432 मिमी बारिश हुई है. यह अब तक की सबसे ज़्यादा बारिश बताई जा रही है. कल दस घंटों में 150 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जो अगले चौदह घंटों में और तेज़ हो गई और 282 मिमी बारिश दर्ज की गई. इस वजह से 24 घंटों में कुल 432 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इस सीज़न में अब तक 4810 मिमी बारिश हो चुकी है.
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के पालघर, मुंबई उपनगर, मुंबई शहर, ठाणे, पुणे और रायगढ़ में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. पहले विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन अब एक बार फिर अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
महाराष्ट्र आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गई है. नांदेड़ जिले में बाढ़ जैसी स्थिति के कारण 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं. NDRF की कुल 18 टीमें राज्य के विभिन्न हिस्सों में तैनात हैं, साथ ही SDRF की 6 टीमें भी तैनात हैं.
मुंबई में भारी बारिश के बीच मंगलवार (19 अगस्त) की शाम एलिवेटेड ट्रैक पर बहुत अधिक भीड़ वाली दो मोनोरेल ट्रेन फंस गईं, जिससे 782 यात्रियों को बचा लिया गया. ट्रेन में फंसे कई यात्रियों ने दम घुटने की शिकायत की, जिनमें से कुछ लोग बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण एयर कंडीशनर (एसी) बंद होने से बेहोश हो गए. हालांकि, केवल एक यात्री को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और उसकी हालत स्थिर बताई गई.
ठाणे, कल्याण डोंबिवली में बीती रात से तेज बरसात हो रही है. ठाणे, भिवंडी, पालघर के स्कूलों को छुट्टी दी गई है.
मुंबई क्षेत्र में भारी जलभराव के कारण आज, 20 अगस्त 2025 को कई लोकल ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं. यहां देख लें लिस्ट-
मुंबई मध्य रेलवे की ट्रेनें आज भी 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही हैं. हालांकि, ज्यादा परेशानी की बात नहीं है. प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि नागरिकों के लिए हर सुविधा और व्यवस्था ठीक रहे.
मौसम विभाग ने मुंबई में आज फिर से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सुबह से रुक रुकर तेज बरसात हो रही है. अब तक प्रमुख जगहों पर कोई जलजमाव नहीं है.
मोनो रेल में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया. अब रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है. जितने भी यात्री मोनो रेल में फंसे थे उन्हें नीचे लाया जा चुका है. कुल 553 यात्री सवार थे. BMC के एडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर अश्विनी जोशी ने इसकी जानकारी दी.
मोनो रेल की घटना पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटना दोबारा न हो. यात्रियों का इस तरह मोनो रेल में नहीं फंसना चाहिए था. हम इस घटना की जांच करेंगे. चूंकि आज के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, इसलिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि अगर जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें. आज सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई और निजी संगठनों को आज घर से काम करने के लिए कहा गया."
मुंबई के मोनो रेल से ज्यादातर यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया है. करीब तीन घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. भारी बारिश के बीच यात्रियों को रेस्क्यू किया गया. मोनो रेल की कांच तोड़नी पड़ी.
बीजेपी विधायक कैप्टन तमिल सेलवम ने कहा कि मैंने बीएमसी के एडिशनल कमिश्नर से बात की. 10-12 पैसेंजर्स को छोड़कर सभी को रेस्क्यू कर लिया गया है. फायर ब्रिगेड देर से पहुंची लेकिन सभी सुरक्षित हैं. पैसेंजर्स के ओवरलोड की वजह से ऐसा हुआ. यात्रियों को ट्रेन की क्षमता के बारे में सोचना चाहिए था. BMC और MMRDA यहां आई और सभी को रेस्क्यू किया गया.
मोनोरेल से बचाए गए एक यात्री ने बताया कि सभी यात्रियों ने पेशेंस रखे. हालांकि बच्चे और बुजुर्ग थे तो थोड़ी तो दिक्कत थी. उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. ट्रेन के अंदर घुटन मुख्य समस्या थी.
मोनो रेल अटकने के बाद बचाव कार्य जारी है. इंजीनियर्स और फायर डिपार्टमेंट मौके पर मौजूद है. मोनोरेल के अंदर के विज़ुअल्स भी आये हैं. रेल में यात्री खचाखच भरे हैं. पावर न आने की वजह से लोगों का गर्मी और घुटन से हाल बेहाल हो गया.
नवी मुंबई में भारी बारिश पर डीसीपी ट्रैफिक तिरूपति काकड़े ने कहा, "भारी बारिश के कारण नवी मुंबई के पाटनी ग्राउंड के पास रेलवे अंडरपास में भारी जलभराव हो गया है. ठाणे से बेलापुर जाने वाला यातायात धीमी गति से चल रहा है. जेएनपीटीपी मार्ग और ऐरोली को जोड़ने वाले मार्ग पर स्थिति विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण है, जहां वर्तमान में केवल भारी वाहनों को ही जाने की अनुमति है. यातायात पुलिस ने हल्के वाहनों का मार्ग बदल दिया है. पुलिस स्टेशन के अधिकारी, यातायात पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मिलकर यातायात का प्रबंधन कर रहे हैं. हालांकि यातायात धीमा है, लेकिन पूरी तरह से रुका नहीं है. सभी विभाग स्थिति को संभालने में सहयोग कर रहे हैं. भारी बारिश और धीमी गति से चलने वाले यातायात के कारण होने वाली संभावित कठिनाइयों के कारण जनता को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है."
मोनो रेल फंसने पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सभी संबंधित एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं. यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसी को चिंता करने या घबराने की जरूरत नहीं है. मैं सभी लोगों को अपील करता हूं कि संयम बनाय रखें. इसकी जांच होगी कि ये घटना क्यों हुई?
भारी बारिश के बीच यात्रियों को बड़ी राहत मिली है. ठाणे और कल्याण के लिए दो लोकल शुरू हुई है. वहीं बदलापुर की ट्रेन भी शुरू की गई है.
मुंबई में भारी बारिश के बीच माइसूर कॉलोनी और भक्ति पार्क स्टेशनों के बीच एलिवेटेड मोनो रेल फंस गई. बचाव कार्य के लिए क्रेनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
भारी बारिश के बीच मुंबई के मैसूर कॉलोनी में एक घंटे से मोनो रेल फंसी है. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है. महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बताया कि मामूली पावर सप्लाई से जुड़ी समस्या की वजह से ऐसा हुआ है. मेंटेनेंस टीम जल्द इसे ठीक करने में जुटी है.
अगले 12 घंटों के लिए मुंबई शहर, मुंबई उपनगर, ठाणे, रत्नागिरी, पालघर, रायगढ़, पुणे घाट, नाशिक घाट और चंद्रपुर इन क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया गया. सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर घाट, गढ़चिरोली, धुले, वर्धा, नागपुर, गढ़चिरोली, गोंदिया के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मछुआरों को समुद्र में न जाने के निर्देश दिए गए हैं.
मुंबई में लगभग 300 मिमी की रिकॉर्ड बारिश हुई. इसकी वजह से मीठी नदी का जलस्तर बढ़ गया. पानी बढ़ने से 400-500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना पड़ा. पानी से लबालब सड़कों ने कई जगहों पर नदियों का रूप ले लिया.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भारी बारिश के बीच आपदा प्रबंधन विभाग के साथ बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि अगले 48 घंटे मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए महत्वपूर्ण होंगे, जो हाई अलर्ट पर हैं.
भारी वर्षा और जलभराव के कारण सेंट्रल रेलवे ने 14 लंबी दूरी की ट्रेनें (7 जोड़ी) रद्द कर दी हैं. ट्रेनों की लिस्ट-
82901 मुंबई सेंट्रल - अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस- निर्धारित प्रस्थान समय 15:55 बजे की जगह अब 17:20 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी. 12931 मुंबई सेंट्रल - वाटवा एसी डबल डेकर एक्सप्रेस- निर्धारित प्रस्थान समय 14:30 बजे की जगह अब 17:55 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी. 12921 मुंबई सेंट्रल - सूरत फ्लाइंग रानी एक्सप्रेस- निर्धारित प्रस्थान समय 17:55 बजे की जगह अब 18:10 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी. 12979 बांद्रा टर्मिनस - जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस- निर्धारित प्रस्थान समय 17:05 बजे की जगह अब 18:30 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी. 20907 दादर - भुज सायाजीनगरी एक्सप्रेस- निर्धारित प्रस्थान समय 15:15 बजे की जगह अब 17:40 बजे दादर से रवाना होगी.
मुंबई एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल का काम भारी बारिश की वजह से प्रभावित हुआ है. भारी बारिश से कार्गो के सामने पानी भर गया है.
मुंबई की भारी बारिश की वजह से बीएमसी डिजास्टर मैनेजमेंट के जरिए पूरी मुंबई पर नजर बनाए हुए हैं. सीसीटीवी फुटेज और अर्जेंट कॅाल सेवा के जरिए बीएमसी काम कर रही है. दक्षिण मुंबई का इलाका आज पूरा खाली नजर आ रहा है. गाड़ियां कम, लोग कम और सड़कें खाली हैं.
मध्य रेलवे ने लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों को पुनर्निर्धारित किया
11011 - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से धुले एक्सप्रेस रद्द
12071-जनशताब्दी एक्सप्रेस - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से हिंगोली तक रद्द
22159- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस - एम.जी.आर. चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस रद्द
12188-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-जबलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द
भारी बारिश के कारण मुंबई की उपनगरीय रेल सेवाएं बाधित हैं. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर फंसे यात्रियों को पानी, चाय, बिस्कुट और अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहा है.
बीएमसी ने भारी बारिश और बाढ़ के बीच स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है. हालांकि, टीचर्स का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को छुट्टी लेने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. ऐसे में पुलिस कमिश्नर से एक्शन लेने की मांग की गई है.
मुंबई की लाइफ लाइन लोकल ट्रेन बारिश की वजह से बुरी तरह प्रभावित है. भांडपू और कांजूरमार्ग रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर करिब 5 ट्रेनें एक के पीछे एक रुकी हुई नज़र आ रही हैं.
महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड़ में पावना डैम अपनी पूरी क्षमता पर पहुंच गया है. लगातार बारिश के कारण, आज पावरहाउस और स्पिलवे से 4,300 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. नदी किनारे रहने वालों से सतर्क रहने का आग्रह किया गयाहै, क्योंकि वॉटर डिस्चार्ज का स्तर अलग-अलग हो सकता है.
मुंबई क्षेत्र में भारी बारिश और जलभराव के कारण सीएसएमटी (CSMT) से ठाणे स्टेशन के बीच मेनलाइन की ट्रेन सेवाएं अगले आदेश तक बंद कर दी गई हैं. ठाणे से कर्ज़त , खोपोली और कसारा स्टेशनों के बीच शटल सेवाएं. चलाई जा रही हैं.
महाराष्ट्र में बारिश से 12 लोगों की मौत हुई है. नांदेड़ जिले में बाढ़ से 9 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन ने बताया कि राज्य के अन्य हिस्सों से दो और मौतें हुई हैं.
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में भारी बारिश के बाद उफनती नदी में बह जाने के बाद एक व्यक्ति लापता हो गया. बाढ़ के कारण जिले से गुजरने वाले दो राष्ट्रीय राजमार्ग, एक राज्य राजमार्ग और पांच अन्य सड़कें बंद कर दी गई हैं.
संजय निरुपम ने मुंबई की बारिश को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "पिछले 80 घंटे में मुंबई में 500 mm बारिश हुई है. सिर्फ कल रात 130 mm से ज़्यादा. आज सुबह से मुसलाधार बारिश हो रही है. बारिश का पानी समंदर में डालने की जो व्यवस्था महानगरपालिका के पास है, उसे अभी कई घंटे जूझना पड़ेगा. जाहिर है, रस्ते जाम होंगे. जगह-जगह जलजमाव होगा. जलजमाव के लिए मुंबई के जितने कुख्यात ठिकाने हैं. सब त्राहिमाम कर रहे हैं. इसलिए बहुत ज़रूरी हो तभी घर से बाहर निकलें. शहर में रेड अलर्ट है. ईश्वर से प्रार्थना करिए कि आज का दिन शुभ-शुभ निकल जाए."
महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में भारी बारिश जारी है. वैभववाड़ी में सबसे ज़्यादा बारिश दर्ज की गई. जलभराव के कारण कोल्हापुर-आचरे राजमार्ग बंद है. यातायात को बिडवाड़ी के रास्ते डायवर्ट किया गया है और आमेर ब्रिज भी बंद है.
वसई में सड़क पर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. वसई मिठागर वसाहत रोड, वसई शहर में एक सड़क का नाम है. यह सड़क वसई के मिठागर इलाके में स्थित है, जो कि एक वसाहत (बस्ती) है. यह रोड मिठागर क्षेत्र को बाकी शहर से जोड़ता है.
मुंबई में अगस्त 2025 तक मलेरिया, चिकनगुनिया और हेपेटाइटिस के मामलों में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में वृद्धि दर्ज की गई है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने ‘मानसून-संबंधी बीमारियों’ पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि हालांकि समीक्षाधीन अवधि के दौरान डेंगू, लेप्टोस्पायरोसिस (एक जीवाणु संक्रमण जो लेप्टोस्पाइरा नामक बैक्टीरिया के कारण होता है) और गैस्ट्रोएंटेराइटिस (पेट का फ्लू) के मामलों में गिरावट देखी गई. मुंबई में जनवरी-अगस्त (14 अगस्त तक) के दौरान मलेरिया के 4,825 मामले दर्ज किए गए, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 4,021 मामलों से अधिक है.
मुंबई रेलवे ट्रैक पर पानी भरा हुआ है. लोकल ट्रेन की स्पीड धीमी पड़ गई है. कुछ गाड़ियां सामान्य से लेट चल रही हैं. मुंबई और आसपास के इलाकों में निचले इलाकों में पानी भर गया. उपनगरीय रेल सेवाओं में विलंब हुआ
सांताक्रूज वेधशाला में पश्चिमी उपनगरों और कोलाबा वेधशाल में दक्षिण मुंबई की मौसम से जुड़ी जानकारी जुटाई जाती है. आईएमडी ने बताया कि विक्रोली में सबसे अधिक 255.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसके बाद भायखला में 241 मिलीमीटर, जुहू में 221.5 मिलीमीटर और बांद्रा में 211 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. शहर के महालक्ष्मी इलाके में तुलनात्मक रूप से कम 72.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
मुंबई के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे में 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई, जिसमें पूर्वी उपनगरों के विक्रोली में सर्वाधिक 255.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में सांताक्रूज वेधशाला ने 238.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की, जबकि कोलाबा वेधशाला ने 110.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की.
महाराष्ट्र के जालना में कसुरा नदी उफान पर है. शेगांव-पंढरपुर डिंडी हाईवे पर सृष्टि पुल के ऊपर पानी भर गया है. यातायात बाधित, स्थानीय लोगों को इलाके से दूर रहने की सलाह दी गई है. बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है.
कुर्ला ब्रिज के क्रांति नगर में मीठी नदी का जलस्तर खतरे के निशान को छू गया है. NDRF की एक टीम मौके पर तैनात कर दी गई है. एहतियात के तौर पर आसपास के निवासियों को सतर्क कर दिया गया है.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार लगातार भारी बारिश और बाढ़ से बनने वालि परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि अपना और अपनों का ध्यान रखें और हो सके तो बाहर न निकलें.
वसई-विरार में भारी बारिश के कारण कई दुकानों में पानी घुस गया है. एक स्थानीय दुकानदार का कहना है, "तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे यहां जलभराव हो गया है. दुकानों में पानी घुस गया है, जिससे सारा माल खराब हो रहा है और बहुत नुकसान हो रहा है. मुश्किलें बढ़ रही हैं, जबकि बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है."
कांदिवली के हनुमान नगर इलाके में लोगों के घरों में पानी आ चुकी है. लोगों का जीन अस्त-व्यस्त हो गया है. एक महिला ने जानकारी दी है कि घर में सुबह चार बजे से लगातार पानी घुस रहा है. घर में खाना-पानी नहीं हो पा रहा है. सारा सामान पानी में बह रहा है. कपड़े-लत्ते सब खराब हो गए हैं.
लगातार हो रही बारिश से यातायात बाधित है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पानी निकलने की कोई उचित व्यवस्था न होने के कारण जलजमाव की समस्या और गंभीर हो गई है.
भिवंडी शहर में लगातार हो रही तेज मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. तीन बत्ती, निजामपुरा सहित कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. मुख्य बाजार पूरी तरह जलमग्न हो गया है, वहीं कई दुकानों और सड़कों पर कमर तक पानी घुस गया है.
मौसम विभाग ने मुंबई में हाई टाइड के संभवत समय का जिक्र करते हुए कहा है कि तटों से दूर रहें. सुबह 9:17 बजे 3.74 मीटर यानी तकरीबन 12 फीट से ऊंची हाइ टाइड आई थी. इस दौरान और इसके बाद मुंबई में बहुत तेज वर्षा की भी संभावना जताई गई थी.
मुंबई में भारी बारिश से जिंदगी अस्त व्यस्त हो गई है. मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी हुए एक दिन हुआ है. अभी तक बाढ़ और हादसों में सात लोगों की जान जा चुकी है. पुलिस ने सख्त सलाह दी है कि बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें. वरना वर्क फ्रॉम होम को तवज्जो दें और घरों में रहें.
मुंबई में भारी बारिश के बीच यह तय किया गया है कि सरकारी कार्यालयों की भी छुट्टी रहेगी. लगातार हो रही बारिश से मुंबई की सड़कें लबालब भरी हुई हैं. गाड़ियों का आना-जाना मुश्किल हो रहा है. कहीं 2-4 तो कहीं 8 घंटे का भी जाम लग गया है.
मुंबई के पुलिस कमिश्न ने सोशल मीडिया के जरिए शहर के लोगों को आगाह किया है कि भारी बारिश के बीच सावधानी बरतें. उन्होंने लिखा है, "आशा है कि आप आज होने वाली भारी बारिश के मद्देनजर सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन कर रहे होंगे. कृपया अपना ध्यान रखें, केवल आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें, उच्च ज्वार के दौरान तट के पास जाने से बचें और यह न भूलें कि किसी भी आपात स्थिति में, हम आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार हैं. निजी क्षेत्र से अनुरोध है कि वे यथासंभव घर से काम करने की सुविधा प्रदान करें."
- हिंदी न्यूज़
- राज्य
- महाराष्ट्र
- Mumbai Rains Live: मुंबई में बारिश का Red Alert! 4 दिन में राज्य में 21 लोगों की मौत, मोनो रेल की जांच के आदेश