Mumbai Rains Live: मुंबई में बारिश का Red Alert! 4 दिन में राज्य में 21 लोगों की मौत, मोनो रेल की जांच के आदेश

Mumbai Rains Live Update: मुंबई में आज भी बारिश से शहर का हाल बुरा है. कई इलाकों में बुरी तरह पानी भरा है और मध्य रेलवे की ट्रेन 10 से 15 मिनट देरी से चल रही हैं.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 20 Aug 2025 02:39 PM

बैकग्राउंड

भारी बारिश के बीच मुंबई शहर बिल्कुल रुक सा गया है. सड़कों, पटरियों, पुलों पर जल जमाव है. स्कूल-ऑफिस जाने वालों के लिए यह संभव नहीं कि घरों से बाहर...More

Mumbai Rains Live: मुंबई की बारिश पर BMC का बयान

ग्रेटर मुंबई (मुंबई शहर और उपनगर) क्षेत्र में पिछले दो-तीन दिनों से अत्यधिक भारी बारिश हो रही है. कुछ स्थानों पर तो कम समय में ही 350 मिमी से भी ज़्यादा की अभूतपूर्व बारिश हुई है. बारिश के मद्देनजर, BMC के सभी वर्कर्स ने मुस्तैदी से काम किया. अधिकारी, इंजीनियर, पंप ऑपरेटर, स्वास्थ्यकर्मी, आपातकालीन दल, सभी कर्मचारी और श्रमिक मौके पर काम कर रहे थे.