Mumbai Trainee Air Hostess Murder Case: पवई ट्रेनी एयर होस्टेस हत्या केस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. आरोपी ने लॉक अप में अपने पैंट से फांसी लगा ली है. आरोपी का नाम विक्रम अटवाल था जिसकी उम्र 35 साल साल थी. आज कोर्ट में रिमांड के लिए पेशी होनी थी. कुछ दिन पहले मुंबई के पवई इलाके के एक फ्लैट में एक एयर होस्टेस का शव संदिग्ध हालत में मिला था.


ट्रेनी एयर होस्टेस मर्डर मामला
पुलिस उपायुक्त दत्ता नलवाडे की जानकारी के मुताबिक, लाश सोमवार रात को पवई पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत मारवाह रोड पर स्थित एनजी हाउसिंग सोसाइटी के एक फ्लैट में मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश का पंचनामा किया जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक महिला की पहचान रूपल अगारे (25) के रूप में की गई, जो छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली थी और हाल ही में एयर इंडिया में प्रशिक्षु (ट्रेनी) एयर होस्टेस के रूप में चुनी गई थी.


पुलिस ने बुधवार को कहा कि हाउसकीपिंग कर्मचारी द्वारा 24 वर्षीय फ्लाइट अटेंडेंट की हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया चाकू चार दिन पहले उपनगरीय अंधेरी में अपराध के समय पहने हुए कपड़ों के साथ बरामद कर लिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हत्या का हथियार, नौ इंच का चाकू और आरोपी विक्रम अठवाल ने अपराध के समय जो कपड़े पहने थे, उन्हें हाउसिंग सोसाइटी के पास झाड़ियों से बरामद किया गया. 


छत्तीसगढ़ की मूल निवासी रूपल अगारे एक प्रमुख निजी एयरलाइन में प्रशिक्षण के लिए अप्रैल में मुंबई आई थीं. वह रविवार देर रात उपनगरीय अंधेरी के मरोल इलाके में एनजी कॉम्प्लेक्स में एक किराए के फ्लैट में गला रेतकर मृत पाई गई थी. आवासीय सोसायटी में पिछले एक साल से हाउसकीपिंग का काम कर रहे विक्रम अठवाल को एक दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. पूछताछ के दौरान, अठवाल ने अपराध क्रम के बारे में बताया था कि उसने हत्या के हथियार के साथ-साथ घटना के समय पहने हुए कपड़ों को हाउसिंग सोसायटी के पास झाड़ियों में फेंक दिया और घर चला गया.


ये भी पढ़ें: Buldhana Bus Accident: बुलढाणा में सड़क हादसा, ड्राइवर को झपकी आने से पेड़ से टकराई बस, पलटी, 35 यात्री थे सवार