Maharashtra Bus Accident News: बुलढाणा में पुराने मुंबई-पुणे-नागपुर हाईवे पर सुल्तानपुर के पास एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बुलढाणा में बस ड्राइवर को झपकी आ जाने से बस पलट गई. इस हादसे में सात से आठ यात्री घायल हो गए हैं. तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. जैसे ही बस चालक को झपकी आई, उसने तेज रफ्तार बस से नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई जिससे हादसा हो गया. इस हादसे में सात से आठ यात्री घायल हो गए हैं. तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हैं.


बस में 35 यात्री सवार थे
साईं अमृत ट्रैवल्स की बस पुणे से नागपुर जा रही थी. हादसा सुबह 7.15 बजे हुआ. बस में 35 यात्री सवार थे. बस अनियंत्रित हो गई और पहले एक पेड़ से टकराई और फिर पलट गई. हादसे में बस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी हालत गंभीर है. पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल यात्रियों की मदद की. घायलों का मेहकर ग्रामीण अस्पताल में इलाज चल रहा है. आगे के इलाज के लिए उन्हें औरंगाबाद ले जाया जाएगा.


दही हांडी के दौरान हादसा
दही हांडी कार्यक्रम चल रहा था तभी एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है. बुलढाणा जिले के देउलगांव राजा में दही हांडी के लिए बंधी रस्सी वाली गैलरी ढह गई. जहां देश-प्रदेश में दही हांडी को लेकर उत्साह है, वहीं बुलढाणा में दही हांडी के कार्यक्रम को बढ़ावा मिला है. जब दही हांडी कार्यक्रम चल रहा था तो एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. बुलढाणा जिले के देउलगांव राजा में दही हांडी के लिए बंधी रस्सी वाली गैलरी ढह गई. इस हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना रात करीब 8 बजे शहर के मानसिंह पुरा में हुई. गैलरी ढहने के हादसे में एक और लड़की घायल हो गई है.


ये भी पढ़ें: Dahi Handi 2023: भिवंडी में 'गोविंदा' की दो टीमों के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस ने फोड़ी हांडी, मिला ये इनाम