ClubHouse App Case: क्लब हाउस एप केस में मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन तीन आरोपियों को क्लब हाउस चैट केस में महिलाओं के खिलाफ गलत और आपत्तीजनक बातें करने का आरोप है. इन तीनों आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है. 


तीन आरोपी गिरफ्तार
मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने क्लब हाउस एप केस में महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीन आरोपियों में 19 साल का आकाश, 21 साल का जेशनव अक्कड और 22 साल का यश पराशर है. इनमें जेशनव अक्कड बीकॉम और यश परामर लॉ का छात्र है. यश पर चैट को मॉडरेटर कर महिलाओं को अपना शिकार बनाता था. इन तीनों को मुंबई पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लेकर आई है. इन सभी आरोपियों पर मुंबई के राजा अकादमी द्वारा क्लब हाउस चैट पर महिलाओं की बदनामी का आरोप लगाया है. 


पुलिस ने दी जानकारी
क्लब हाउस केस मामले में हुई गिरफ्तारी पर मुंबई पुलिस के ज्वाइंट पुलिस कमीश्नर मिलिंद भारम्बे ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि एप में ऑडियों के द्वारा महिलाओं पर अश्लील और घिनौनी चर्चा की गई है. जिसकी शिकायत एक महिला द्वारा की गई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों में से करनाल से एक और फरीदाबाद से दो आरोपियों को पकड़ा गया है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी द्वारा आकाश को करनाल से लाया गया. जबकि जेशनव और यश को फरीदाबाद से पकड़ कर लाया गया है. इसके अलावा इन आरोपियों पर महिलाओं को बेचने का आरोप भी लगा है.


ये भी पढ़ें-


Aftab Ahmed Khan News: कोविड से उबरने के दो हफ्ते बाद महाराष्ट्र ATS के पहले चीफ आफताब अहमद खान का निधन


Goa Election 2022: शिवसेना संग गठबंधन को कांग्रेस की ना तो संजय राउत बोले- राहुल-प्रियंका से आत्मविश्वास उधार लेना पड़ेगा