मुंबई के भायखला इलाके में पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है. पेट्रोलिंग के दौरान, पुलिस ने एक संदिग्ध कार से 3.46 करोड़ रुपये मूल्य की एमडी ड्रग्स और चरस बरामद की है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान 24 साल के साहिल जुनैद अंसारी के रूप में हुई है, जो भिवंडी (ठाणे) का निवासी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वह मुंबई में ड्रग्स की आपूर्ति करने आया था. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वह किसे यह मादक पदार्थ देने वाला था.

कुल 1710.3 ग्राम MD और 18.07 ग्राम चरस बरामद

भायखला पुलिस थाने के अनुसार, पुलिसकर्मी अमोल भाबड, गांगुर्डे और भोये रानीबाग जंक्शन क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें काले शीशों वाली एक तेज रफ्तार एर्टिगा कार नजर आई. पुलिस ने जब कार को रोकने का इशारा किया, तो चालक घबरा गया और पूछताछ में टालमटोल करने लगा.

संदेह होने पर कार और आरोपी की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान युवक की पैंट की जेब से तीन पारदर्शी पाउच में चरस जैसा पदार्थ और एक मोबाइल फोन मिला. इसके बाद पंचों की मौजूदगी में कार की जांच की गई, जिसमें चार पैकेटों में कुल 1710.3 ग्राम एमडी और 18.07 ग्राम चरस बरामद की गई.

आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

जब्त किए गए मादक पदार्थों की अनुमानित कीमत 3.46 करोड़ रुपये है, वहीं आरोपी की एर्टिगा कार की कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है. भायखला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है.

पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी किन-किन लोगों के संपर्क में था और मादक पदार्थों की आपूर्ति का नेटवर्क कितना बड़ा है. मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं. जांच के लिए आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया गया है, जिससे और सुराग मिलने की उम्मीद है.