मुंबई की 71 वर्षीय महिला ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए एक लीटर दूध का ऑर्डर करने की कोशिश भारी पड़ गई. इस कोशिश के चक्कर में महिला ने अपने बैंक खाते से 18.5 लाख रुपये कथित तौर पर गंवा दिए. दरअसल, यहां एक अधिकारी ने बताया कि वडाला निवासी महिला ने इस महीने की शुरुआत में ऑनलाइन डिलिवरी उपलब्ध कराने वाले ऐप के जरिये दूध का ऑर्डर देने का प्रयास किया और इस प्रयास के दौरान दो दिनों के भीतर उसके बैंक खातों से साइबर अपराधियों ने पूरी बचत राशि कथित तौर पर निकाल ली.
दूध डिलिवर करने के नाम पर ली डिटेल
अधिकारी ने बताया कि चार अगस्त को महिला को एक व्यक्ति ने फोन किया, जिसने खुद का नाम दीपक बताया और कहा कि वह दूध कंपनी का कार्यकारी अधिकारी है. दीपक ने महिला को मोबाइल फोन नंबर पर एक लिंक भेजकर दूध ऑर्डर करने के लिए अपनी डिटेल देने की बात कही.
उन्होंने बताया कि महिला को फोन में बात करते हुए लिंक पर क्लिक करने और आगे के निर्देशों का पालन करने की बात कही गई थी. करीब एक घंटे से अधिक समय तक फोन पर बात करने के दौरान महिला ऊब गई और उसने फोन काटने का फैसला किया.
झांसे में लेकर जुटाई जानकारी
अधिकारी ने बताया कि अगले दिन शिकायतकर्ता को उसी आरोपी का फोन आया, जिसने उससे और अधिक जानकारी जुटाई.कुछ दिनों बाद बैंक में जाने के दौरान शिकायतकर्ता को पता लगा कि उसके एक खाते से 1.7 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं, जिसके बाद उसने पाया कि उसके अन्य दो बैंक खाते भी खाली कर दिए गए हैं.
फोन कर लिया था हैक
पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता के तीन बैंक खातों को खाली कर दिया गया और उसमें से 18.5 लाख रुपये निकाल लिए गए थे. आरोपी द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक किए जाने से महिला का मोबाइल फोन उसने कथित तौर पर हैक कर लिया था.
मामले की जांच कर रही पुलिस
अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस हफ्ते के शुरू में मामला दर्ज कर लिया था और जांच की जा रही है.