Mumbai Road Accident: मुंबई में दर्दनाक सड़क हादसे में 58 वर्षीय महिला की जान चली गई. हादसा वर्ली सी-फेस वीनस गली नॉर्थ चैनल पर हुआ. पुलिस ने लापरवाही से कार चलाने के आरोप में ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. नेक्सॉन सफेद रंग की कार 23 वर्षीय व्यापारी चला रहा था. ड्राइवर सुमेर धर्मेश धर्मेश ताड़देव का रहनेवाला है. पुलिस ने गिरफ्तारी से पहले व्यापारी का मेडिकल जांच कराकर कार को जब्त कर लिया. पुलिस कार का आरटीओ से निरीक्षण कराएगी. 


दर्दनाक सड़क हादसे में 58 वर्षीय महिला की हुई मौत


पुलिस कंट्रोल रूम को आज सुबह (19 मार्च) सूचना मिली थी कि एक महिला को कार ने टक्कर मार दी है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने पाया कि डिवाइडर क्षतिग्रस्त हो गया है. भीषण हादसा देखकर लोगों की मौके पर भीड़ लग गई थी. पुलिस ने भीड़ को तितर बितर किया. मृतक महिला की पहचान राजलक्ष्मी विजय रामकृष्णन के रूप में हुई है.


महिला की मौत का कारण डिवाइडर से चोट का लगना बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि व्यापारी ने सरकारी संपत्ति  भी नुकसान पहुंचा. आरोप है कि व्यापारी तेज रफ्तार से कार चला रहा था.


व्यापारी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मांगी रिमांड


पुलिस ने आरोपी व्यापारी के खिलाफ मोटर वाहन और सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम में मामला दर्ज किया है. व्यापारी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अदालत से रिमांड की है. मामले की जांच वर्ली पुलिस कर रही है. मुंबई पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर घटनाक्रम की जानकारी दी है. नोटिस में बताया गया है कि अदालत से सड़क हादसे मामले के आरोपी व्यापारी की पुलिस रिमांड की मांग की गई है.


यह भी पढ़ें:


Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के ठहरने वाली जगह का लोगों को चला गया पता, सुबह से ही लगने लगी भीड़