Aryan Khan Case: मुंबई NCB के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा है कि, 'मुझे और मेरी पत्नी को पिछले 4 दिनों से धमकी मिल रही है और सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज आ रहे हैं. मैं इसके बारे में आज मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर विशेष सुरक्षा की मांग करूंगा.' आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े, जिन्हें आर्यन खान ड्रग्स मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने आज तक गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की थी, ने कहा कि उन्हें और उनकी पत्नी क्रांति रेडकर को पिछले चार दिनों से धमकियां मिल रही हैं.


आज पुलिस में करेंगे शिकायत
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व मुंबई जोन प्रमुख ने कहा, "मैं आज इसके बारे में मुंबई पुलिस आयुक्त को लिखूंगा और विशेष सुरक्षा की मांग करूंगा." उनके मामले की सुनवाई आज फिर बॉम्बे हाईकोर्ट करेगा. बता दें, समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर एक अभिनेत्री हैं.


समीर वानखेड़े पर लगे हैं कई आरोप
2021 तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल प्रमुख के रूप में, समीर वानखेड़े ने बॉलीवुड के कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच का नेतृत्व किया, जिसमें सुशांत सिह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल और डग्स ऑन क्रूज मामले में आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक खबर के अनुसार, सीबीआई ने समीर वानखेड़े के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी और आर्यन खान के खिलाफ आरोप नहीं लगाने का वादा किया.


इस रिश्वत राशि में से 50 लाख रुपये प्राप्त हुए. लेन-देन को केपी गोसावी ने अंजाम दिया था, जिसकी आर्यन खान के साथ सेल्फी वायरल हुई थी. लेकिन केपी गोसावी एनसीबी के अंदरूनी सूत्र नहीं हैं और उन्हें मामले में वानखेड़े द्वारा खुली छूट दी गई थी, सीबीआई ने आरोप लगाया.


ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: 'मेरा लक्ष्य राहुल गांधी को पीएम बनाना', चर्चा में आया नाना पटोले का बयान, लोगों से की ये अपील