Mumbai Metro Phase 3: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार (9 मई) को मुंबई मेट्रो लाइन 3 का बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) से आचार्य अत्रे चौक (वर्ली) तक मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया. ये मेट्रो लाइन शनिवार (10 मई) की सुबह से आम लोगों के लिए शुरू कर दी जाएगी.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार दोपहर मुंबई मेट्रो लाइन 3 के भूमिगत मार्ग में बीकेसी से सिद्धिविनायक स्टेशन तक यात्रा की. इस दौरान सीएम फडणवीस ने कहा कि इस मेट्रो लाइन का आखिरी फेज (आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड तक) अगस्त में शुरू होगा.

 

 

'अगस्त में होगा आखिरी फेज का उद्घाटन'मेट्रो में सफर करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बीकेसी से आचार्य अत्रे चौक तक का मार्ग शनिवार सुबह जनता के लिए चालू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड स्टेशन के बीच तक का मेट्रो का अंतिम चरण अगस्त में शुरू होगा और उसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया जाएगा.

'ये इंजीनियरिंग का चमत्कार'मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि कोलाबा-बीकेसी-आरे मेट्रो लाइन देश की सबसे लंबी भूमिगत मेट्रो लाइन है. उन्होंने इसे (कोलाबा-बीकेसी-आरे मेट्रो लाइन) एक 'इंजीनियरिंग का चमत्कार' बताया, क्योंकि यह मेट्रो मार्ग मीठी नदी और गिरगांव जैसे घनी आबादी वाले इलाकों के नीचे से होकर गुजरता है. नए रूट पर 26 स्टेशनसीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने एक्स हैंडल पर जानकारी देते हुए बताया, "नए उद्घाटन किए गए मार्ग में 26 स्टेशन शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक में कई एंट्री प्वाइंट्स हैं. मेट्रो लाइन 3 सीधे हवाई अड्डे से जुड़ेगी, जिससे यात्रियों को मेट्रो से निर्बाध यात्रा करने की सुविधा मिलेगी. अन्य लाइनों पर निर्माण तेजी से आगे बढ़ रहा है, इस साल और अगले साल 50 किलोमीटर के नए मार्ग जोड़े जाने हैं. जल्द ही, मुंबई महानगर क्षेत्र  के यात्री एक ही एकीकृत टिकट का उपयोग करके मेट्रो, मोनोरेल, लोकल ट्रेन और बस से यात्रा कर सकेंगे."