Mumbai News: मुंबई में मंगलवार (25 फरवरी) को एक शख्स कथित तौर पर महाराष्ट्र सरकार के प्रशासनिक मुख्यालय की इमारत से कूदने के बाद वहां लगाए गए सुरक्षा जाल पर गिर गया. हालांकि गनीमत रही कि वह नीचे कूदकर मंत्रालय की सुरक्षा जाली पर जाकर गिरा और उसकी जान बच गई पुलिस अधिकारी उसे बचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

दरअसल, मुंबई में एक व्यक्ति द्वारा मंत्रालय भवन से नीचे छलांग लगाने का मामला सामने आते ही, सुरक्षाकर्मी एक्टिव हो गए. घटना के बाद, सुरक्षाकर्मियों ने युवक को तुरंत कस्टडी में ले लिया. पुलिस ने युवक से पूछताछ और मामले की जांच शुरू कर दी है और ये पता लगाया जा रहा है कि आखिर युवक ने ये कदम क्यों उठाया.

 

कूदने का कारणों का खुलासा नहींजानकारी के अनुसार, युवक ने मंत्रालय भवन की ऊपरी मंजिल से कूदने का प्रयास किया, लेकिन वह सुरक्षा जाली पर गिरकर बच गया. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया और उसके पीछे क्या कारण था। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और युवक से पूछताछ की जा रही है.

घटना का वीडियो वायरलवहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना का एक वीडियो सामने आने के बाद इस पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक सुरक्षा जाली पर गिरा हुआ है और सुरक्षाकर्मी उसे रेस्क्यू करने में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें

महायुति में फिर रार! BJP ने अपने विधायकों की विधानमंडल समितियों में की नियुक्ति, शिंदे-पवार गुट नाराज