मुंबई: रविवार को बीजेपी ने मुंबई (Mumbai) में महासंकल्प रैली का आयोजन किया था. इस दौरान विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार की तुलना बाबरी जैसी संरचना से की थी और कहा था कि वह तब तक आराम नहीं करेंगे जब तक कि वह शिवसेना नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता से नहीं हटा देते.


उन्होंने मुंबई में पार्टी की महासंकल्प सभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान चालीसा का जाप किया. वहीं फडणवीस ने कहा कि, “"हमने सिर्फ हनुमान चालीसा का जाप किया है, क्या बालासाहेब ठाकरे ने कभी सोचा होगा कि उनके बेटे के शासनकाल में हनुमान चालीसा पढ़ना देशद्रोह होगा और औरंगजेब की कब्र पर जाना एक राजकीय शिष्टाचार होगा?"


फडणवीस ने उद्धव ठाकरे की रैली को "लॉफ्टर शो" बताया


फडणवीस ने उद्धव ठाकरे की रैली को "लॉफ्टर शो" बताते हे कहा कि, "उन्होंने (शिवसेना) शनिवार को एक रैली की थी, लेकिन जब हम उन्हें सुन रहे थे, तो यह एक लॉफ्टर सभा की तरह थी ... कल कौरव सभा थी और आज यह पांडव सभा है."


असदुद्दीन ओवैसी पर फडणवीस ने साधा निशाना


ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन(AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर जुबानी हमला करते हुए उन्होंने कहा, "असदुद्दीन ओवैसी जाते हैं और औरंगजेब को उसकी कब्र पर श्रद्धांजलि देते हैं और आप इसे देखते रहते हैं, आपको इसके लिए शर्म आनी चाहिए, सुनो ओवैसी, औरंगजेब की पहचान पर कुत्ता भी पेशाब नहीं करेगा. हिंदुस्तान में भगवा राज करेगा.'


हनुमान चालीसा और अजान पर महाराष्ट्र में राजनीतिक माहौल गर्माया


गौरतलब है कि महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और अजान पर विवाद ने राजनीतिक माहौल को काफी गर्मा दिया है.हाल ही में, अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने बांद्रा में उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 124A (देशद्रोह) और 153A (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत केस दर्ज किया गया था. वहीं जेल से बेल पर रिहा होने के बाद राणा दंपति ने दिल्ली के कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया था.


ये भी पढ़ें


Maharashtra Weekly Weather Forecast: महाराष्ट्र में इस हफ्ते कहीं गर्मी छुड़ाएगी पसीने तो कहीं राहत के आसार, जानें- मौसम का हर ताजा अपडेट


Ketaki Chitale Arrest: मराठी एक्ट्रेस केतकी चितले गिरफ्तार, शरद पवार के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट मामले में 3 और केस दर्ज