Viral Video Mumbai: मुंबई लोकल में यात्रियों का एक जत्था लता मंगेशकर के गानों पर झूमता नजर आया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. लता मंगेशकर हमारे देश की सबसे प्रिय गायिकाओं में से एक हैं. उन्होंने हजारों गीत गाये हैं, जिसे हर दौर के लोग सुनना पसंद करते हैं. लता मंगेशकर के गाने पर मुंबई लोकल में यात्रियों का जत्था झूमता नजर आया.

यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया ये वीडियोअब वायरल हो रहे इस वीडियो को यूजर @Chilled_Yogi ने ट्विटर पर पोस्ट किया था. इस क्लिप में यात्रियों के एक समूह को 'सुन चंपा सुन तारा' और 'दो घूंट मुझे भी पिला दे' का मैशअप गाते हुए दिखाया गया है. उनमें से कुछ नाच भी रहे हैं जबकि अन्य सुर में सुर मिलाते और झूमते नजर आ रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में ट्विटर यूजर ने लिखा, "सबसे अच्छे जैमिंग सेशन में से एक..." यह वीडियो महज कुछ दिन पहले शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 40,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. क्लिप को करीब 1,000 लाइक्स और कई कमेंट्स भी मिले हैं.

वीडियो पर कई लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रियामुंबई लोकल ट्रेन के अंदर से वैसे तो हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. मुंबई लोकल में अक्सर आपने किसी को लड़ाई करते, किसी को गाना गाते, किसी को डांस करते जरूर देखा होगा. ऐसे कई वीडियो हैं जो तेजी से वायरल हो जाते हैं. और इन वीडियो पर लोगों की भर-भरकर प्रतिक्रिया सामने आती है. इस वीडियो पर एक व्यक्ति ने कमेंट किया, "छोटी खुशियां, यहां तक की इतनी तंग जगह में भी, कुछ और ही है."

ये भी पढ़ें: Maharashtra Budget: महाराष्ट्र के बजट को विपक्ष ने बताया 'चुनावी जुमला', अजित पवार ने देवेंद्र फडणवीस से पूछा ये सवाल