Continues below advertisement

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से इस वक्त एक बड़ी और दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. आज सुबह मुंबई-गोवा हाईवे पर कोलाड के पुई गांव के पास एक भीषण दुर्घटना हुई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक, मुंबई से महाड की ओर जा रही एक तेज़ रफ़्तार कार ने अपने आगे चल रहे एक कंटेनर को पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस दर्दनाक हादसे में कार सवार एक पिता और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई.

Continues below advertisement

रेस्क्यू टीम ने कटर से निकाला शव

हादसे में कार सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत मानगांव उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार चालक को मामूली चोटें आई हैं और उसे कोलाड प्राइमरी केयर सेंटर में इलाज के लिए भेजा गया है. टक्कर इतनी भयानक थी कि मृतकों में से एक व्यक्ति कार के मलबे में बुरी तरह फंस गया था. उसे बाहर निकालने के लिए SVRS (सर्च विहीकिल एंड रेस्क्यू टीम) और रेस्क्यू टीम को हाइड्रोलिक कटर का इस्तेमाल करना पड़ा.

हादसे की सूचना मिलते ही कोलाड पुलिस, रेस्क्यू टीम और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया, जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा सका.