Covid 19 Mumbai: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बीते 24 घंटे में 5,708 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. आज पाए गए मामले बुधवार के मुकाबले 324 केस कम है. गुरुवार को रिपोर्ट किए गए नए मामलों में से 4,795 मरीज, ऐसिम्प्टमैटिक हैं. वहीं 550 मरीज अस्पताल में भर्ती कराए गए. बीते 24 घंटे में भर्ती कराए गए मरीजों में 79 को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ी है. वहीं बीते 1 घंटे 22,103 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. इसके साथ ही 12 लोगों की मौत हुई है.


मृतकों में से 8 पुरुष और 4 महिलाएं थीं. 2 मरीज जहां 40 से 60 की उम्र के थे तो वहीं बाकी के 10 मरीज 60 साल से अधिक उम्र के थे और सभी दूसरे रोगों से पीड़ित थे. मुंबई में कोरोना के चपेट में आने से अब तक 16,500 लोगों की मौत हो गई है. 


रिकवरी रेट बढ़ा, कोरोना का ग्रोथ रेट हुआ कम
मुबंई में रिकवरी रेट फिलहाल 96 फीसदी हो गया है वहीं 13 जनवरी से 19 जनवरी के दौरान ग्रोथ रेट 0.81 फीसदी है. इसके साथ ही केस डबलिंग रेट बढ़कर 83 दिन हो गया है.


बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने बताया कि इस समयावधि में 15,440 मरीज संक्रमण मुक्त हुए. जिसके बाद अब तक ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या 9 लाख 82 हजार 425 हो गई है. मुंबई में फिलहाल 22,103 एक्टिव केस हैं. BMC ने बताया कि मुंबई में फिलहाल 44 बिल्डिंग्स सील हैं.


Republic Day 2022: 26 जनवरी से पहले दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा, हर गाड़ी की जांच कर रही पुलिस


Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी से राहत, पिछले 24 घंटे में बढ़ा मौत का आंकड़ा