Coronavirus In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोनावायरस (Covid In Delhi) संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 12,306 नए मामले दर्ज किए गए. बुधवार की तुलना में आज 1,479 केस कम आए हैं.


हालांकि मौतों का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है.  बीते 24 घंटे में 43 लोगों की मौत हुई. बता दें 18 जनवरी को 1 दिन में 38, 19 जनवरी को 35 मौतें हुईं थीं. हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में फिलहाल 21.48 फीसदी पॉजिटिविटी रेट है. इसके साथ ही बीते 24 घंटे में 18,815 लोग संक्रमण मुक्त हुए. 


बताया गया कि दिल्ली में फिलहाल 68,730 एक्टिव केस हैं जिसमें से 53,593 मरीज होम आइसोलेट हैं. वहीं 2539 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. जानकारी दी गई कि केंद्र शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे में 57,290 सैंपल्स की जांच हुई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 17,421 खाली हैं.


844 मरीज ICU में, 903 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर
सरकार ने बताया कि 844 मरीज ICU, 903 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट, 152 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. बताया गया भर्ती मरीजों में 2170 दिल्ली के हैं और 369 दूसरे राज्यों के हैं. 


वहीं वैक्सीनेशन की बात करें तो बीते 24 घंटे में 99,659 लोगों को टीके की खुराक दी गई . बीते 24 घंटे में 56,272 पहली खुराक, 30,819 दूसरी खुराक दी घई. वहीं 12,668 खुराकें, प्रिकॉशन डोज की दी गईं. 15-18 आयुवर्ग के 32,096 को पहली खुराक दी गई.


25,503 लोगों की कोरोना से मौत
बताया गया कि अब तक 2 करोड़ 89 लाख 35 हजार 32 खुराक दी जा चुकी है दिसमें से 1 करोड़ 67 लाख 17 हजार 149 पहली खुराक, 1 करोड़ 20 लाख 42 हजार 445 दूसरी खुराक दी गई है. वहीं 1 लाख 75 हजार 438 प्रिकॉशन डोज दी गई है.


महामारी की शुरुआत से लेकर अब दिल्ली में कोरोना के कुल 17 लाख 60 हजार 272 मामले पुष्ट पाए गए हैं जिसमें 16 लाख 66 हजार 39 लोग संक्रमण मुक्त हुए और 25,503 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. कुल मामलों में से 1.45 फीसदी लोगों की मौत कोविड से हुई.


Maharashtra School Reopening: स्कूलों को रखना होगा इन खास बातों का ध्यान, लोकल बॉडी लेगी स्कूल खोलने पर आखिरी फैसला


Delhi Coronavirus Restrictions: दिल्ली में प्रतिबंधों में ढील कब? इस सवाल पर केजरीवाल सरकार ने दिया ये बड़ा बयान