Covid-19 In Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,857 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं.  बताया गया कि नए मामलों से 1,560 केस ऐसिम्प्टमैटिक हैं और 234 मरीज अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. BMC ने बताया कि मुंबई में अब तक 7 लाख 24 हजार 198 मामले ऐसिम्प्टमैटिक रिपोर्ट किए गए हैं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने बताया कि सोमवार को भर्ती कराए गए 234 मरीजों में से 56 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. वहीं 3,855 मरीड अस्पतालों में भर्ती हैं.  BMC के अनुसार फिलहाल 21,142 केस एक्टिव हैं.


24 घंटे में 503 मरीज डिस्चार्ज
BMC के अनुसार बीते 24 घंटे में 503 मरीज डिस्चार्ज हुए जिसके बाद कुल संख्या 9 लाख 96 हजार 289 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. हालांकि इस दौरान 11 मरीजों की मौत भी हो गई. इसमें से 10 मरीज पुरुष और 1 महिला थी. 11 मौतों के बाद मुंबई में कुल मृतकों की संख्या 16,456 हो गई है. बताया गया कि मृतकों में 1 शख्स 40 साल से कम का है. वहीं 10 मरीज 60 साल से अधिक उम्र के थे. वहीं 9 मरीज ऐसे थे जो दूसरे रोग से भी संक्रमित थे.


रिकवरी रेट 96% और कोरोना की ग्रोथ रेट 0.47 फीसदी
BMC के अनुसार रिकवरी रेट 96% और कोरोना की ग्रोथ रेट 0.47 फीसदी है. वहीं केस का डबलिंग रेट अब बढ़कर 144 दिन हो गया है. BMC के अनुसार बीते 24 घंटे में 34,301 सैंपल्स की जांच कराई गई जिसके बाद कुल जांच की संख्या 1 करोड़ 50 लाख 11 हजार 519 हो गई है. BMC के आंकड़ों के अनुसार मुंबई में 12,269 ऑक्सीजन बेड हैं और 3124 ICU बेड और 1526 वेंटिलेटर है. BMC के अनुसार 27 बिल्डिंग सील हैं.


Uttar Pradesh Poll of Polls: UP के पोल ऑफ पोल्स में अखिलेश को बड़ा झटका, BJP की बल्ले-बल्ले, बस इस एक सर्वे में बन रही है SP की सरकार


UP Election 2022: Samajwadi Party ने Azam Khan को दिया टिकट, जानें किस सीट से उतरेंगे मैदान में