Anil Deshmukh: सोमवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख जस्टिस के यू चांदीवाल कमीशन के सामने पेश हुए. इस दौरान अनिल देशमुख ने कई हैरान करने वाले बयान दिए. आज अनिल देशमुख ने आयोग के समक्ष ने उन आरोपों को झूठा करार दिया, जिसमें दावा किया जा रहा था कि वो मुंबई पुलिस के सस्पेंड ऑफिसर सचिन वाजे से मिले थे.


देशमुख ने एक बार फिर दोहराया कि मुंबई पुलिस चीफ परमबीर सिंह ने क्राइम ब्रांच के लिए सचिन वजे का नाम सुझाया था. इस फैसले पर तत्कालीन ज्वाइंट सीपी संतोष रस्तोगी ने आपत्ति भी जताई थी. देशमुख ने कहा, ''मैं सचिन वाजे से कभी नहीं मिला, न ही मैं उसे जानता हूं. मैंने तो कभी उसका नाम भी नहीं सुना.'' उन्होंने कमीशन के समक्ष कहा,''सचिन वजे को तत्कालीन पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के मौखिक रूप से कहने पर क्राइम ब्रांच में पोस्ट किया गया था. ''


आपको बता दें कि आज चांदीवाल कमिशन ने सचिन वाजे की एप्लिकेशन को ठुकरा दिया. साचिन वाजे ने एप्लिकेशन लगाकर मांग की थी कि इस मामले में मुंबई के ज्वाइंट सीपी क्राइम, मिलिंद भारम्बे को गवाह बनाकर उनके बयान दर्ज किए जाएं. जिसे आज आयोग ने ठुकरा दिया.


परमबीर सिंह पर लगाए ये आरोप


चांदीवाला आयोग के सामने सवाल जवाब में अनिल देशमुख ने इस बात का खुलासा किया. आयोग के सामने उन्होंने कहा कि जब देशमुख से पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के वकील योगेश नायडू सवाल जवाब कर रहे थे तब देशमुख ने कई खुलासे किए.


अनिल देशमुख ने कहा, ''जब एंटीलिया मामले की जांच मुंबई पुलिस से लेकर एटीएस को सौंपने की बात चल रही थी तब परमबीर सिंह नहीं चाहते थे की ऐसा हो. वह उस वक्त थरथरा रहे थे साथ की मना रहे थे की हमें ऐसा नहीं करना चाहिए.''  


आपको बता दें कि अनिल देशमुख व सचिन वाजे दोनों ही फिलहाल जेल में बंद हैं.जो कि एनआई व ईडी द्वारा दायर अलग- अलग केसों के चलते जेल में हैं. यहां बता दें कि बीते साल मार्च में परमबीर सिंह ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने पूर्व गृह राज्य मंत्री अनिल देशमुख द्वारा कई गैरकानूनी कार्यों में लिप्त होने व सचिन वाजे द्वारा 100 करोड़ रुपए की उगाही करने जैसे संगीन आरोप लगाए थे. 


ED ने दायर 7000 पन्नों की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर 


प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई के पीएमएलए कोर्ट में दायर 7000 पन्नों की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में अनिल देशमुख को मुख्य अभियुक्त बनाया है. इसके साथ ही, महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री के दोनों बेटों का भी इस चार्जशीट में नाम शामिल किया गया है. यहां बता दें कि बीते साल मार्च में परमबीर सिंह ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने पूर्व गृह राज्य मंत्री अनिल देशमुख द्वारा कई गैरकानूनी कार्यों में लिप्त होने व सचिन वाजे द्वारा 100 करोड़ रुपए की उगाही करने जैसे संगीन आरोप लगाए थे. 


यह भी पढ़ें 


Mumbai Cyber Fraud: 100रुपए की थाली के चक्कर में शख्स ने गंवाए 99 हजार, ऐसे बनाया ठगी का शिकार