Mumbai Corona Update: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मंगलवार को 803 नए मामले रिपोर्ट किए गए जिसमें से 152 लोगों को भर्ती कराया गया और 31 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. नए मामले रिपोर्ट किए जाने के बाद कुल मामलों की संख्या 10 लाख 47 हजार 393 हो गई है. बताया गया कि नए मामलों में से 650 केस ऐसिम्प्टमैटिक हैं. इसके अलावा मुंबई में कुल 2036 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिसमें से 897 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. 


बताया गया कि मुंबई में बीते 24 घंटे में 1800 मरीज डिस्चार्ज हुए जिसके बाद संक्रमण मुक्त हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 10 लाख 19 हजार 88 हो गई है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने बताया कि मुबंई में फिलहाल 8888 केस एक्टिव हैं.  वहीं रिकवरी रेट 97%  हो गई है. इसके साथ ही केस डबलिंग रेट 485 दिन हो गया है. 


7 और मौतों के बाद मृतकों की कुल संख्या 16,630
BMC ने बताया कि मुंबई में बीते 24 घंटे में 51 हजार 492 सैंपल्स की जांच हुई जिसके बाद कुल जांच की संख्या 1 करोड़ 53 लाख 40 हजार 933 हो गई है.  


BMC के अनुसार बीते 1 दिन में 7 मरीजों की मौत हो गई है. जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 16 हजार 630 हो गई है. बीते 24 घंटे में हुई मौतों में  6 मरीज अन्य रोगों से भी पीड़ित थे और 1 की उम्र 40 से 60 साल के बीच थी.


मुंबई में 11 हजार 965 ऑक्सीजन और 3098 आईसीयू बेड
वहीं  6 मरीजों की उम्र 60 साल के ऊपर थी. इसके साथ ही मुंबई में कोरोना का ग्रोथ रेट 0.14% है. BMC के मुताबिक मुंबई में फिलहाल 11 हजार 965 ऑक्सीजन बेड हैं और 3098 आईसीयू बेड और 1523 वेंटिलेटर हैं.


उधर मामले घटने के साथ ही मुंबई में प्रतिबंधों में ढील दी गई है. मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार रेस्तरां, थिएटर 50% क्षमता पर चलाए जा सकते हैं और नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है.


Mumbai Night Curfew: मुंबई में नाइट कफ्यू को लेकर जारी हुआ ये आदेश, रेस्टोरेंट और थियेटर पर भी फैसला


Nitesh Rane: बीजेपी विधायक नितेश राणे को फिर झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका