Covid-19 In Mumbai: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शुक्रवार को 5008 नए मामले रिपोर्ट किए गए. गुरुवार को पाए गए कुल मामलों के मुकाबले आज की 700 केस कम है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने बताया कि क्षेत्र में पाए गए नए मामलों में 4,207 यानी 84 फीसदी केस ऐसिम्प्टमैटिक हैं.


बताया गया कि नए मामलों में से 420 मरीज भर्ती कराए गए जिसके बाद कुल एडमिट मरीजों की संख्या 4,571 हो गई है. BMC के अनुसार नए मामलो में 88 लोग ऐसे हैं जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत है. इसके बाद पूरी मुबंई में 2041 मरीज ऐसे हैं जो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.


BMC ने बताया कि बीते 24 घंटे में 12,913 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिसके बाद कुल ठीक हुए और डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 9 लाख 95 हजार 338 हो गई है. 


अब तक 16,500 लोगों की मौत
BMC ने बताया कि बीते 1 दिन में मुबंई 12 मरीजों की कोविड से मौत भी हुई. इसमें से 9 मरीज दूसरी बीमारियों से भी पीड़ित थे. मारे गए मरीजों में से 9 पुरुष और 3 महिलाएं थीं.


मुंबई में हुई 12 मौतों में 1  40 साल की उम्र से कम का था. वहीं 3 मृतक 40 से 60 आयुवर्ग के थे. बाकी के 8 मृतक 60 साल के ऊपर के थे. नए आंकड़ों के बाद मुंबई में कोविड से मरने वालों की संख्या 16,500 हो गई है.


मुंबई में  12,297 ऑक्सीजन बेड्स
BMC द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि  शुक्रवार को 50,032 सैंपल्स की जांच हुई जिसके बाद कुल जांच की संख्या 1 करोड़ 48 लाख 81 हजार 330 तक पहुंच गई है. 


बताया गया कि मुबंई कि रिकवरी रेट फिलहाल 96 फीसदी है और 0.81 फीसदी ग्रोथ रेट है. इसके साथ ही केस का डबलिंग रेट 83 दिन हो गया है. इसके साथ ही  मुंबई में फिलहाल 12,297 ऑक्सीजन बेड्स हैं. वहीं 3,114 ICU बेड और 1512 वेंटिलेटर्स हैं. 


UP Corona Update: यूपी में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए कोरोना के 16 हजार से ज्यादा मामले, 22 लोगों की मौत


Corona Update: IIT कानपुर के प्रोफेसर का बड़ा दावा- इस दिन देश में पीक पर पहुंच जाएगी कोरोना की तीसरी लहर