भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर मुंबई में बीजेपी ने तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नारे लगाए. उन्होंने 'सुन ले बेटा पाकिस्तान, बाप है तेरा हिंदुस्तान' के नारे लगाकर तिरंगा यात्रा में शामिल होने वाले लोगों का उत्साह बढ़ाया. सीएम फडणवीस के साथ बीजेपी की तिरंगा यात्रा में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी शामिल हुए.

तुम कहीं पर भी छुपोगे, हम घुसकर मारेंगे- सीएम फडणवीस

सीएम फडणवीस ने कहा, "जिन इरादों ने भारत में इस प्रकार का काम किया है, हमारे लोगों को मरने पर मजबूर किया, उन इरादों को और उन इरादों के इंफ्रास्ट्रक्चर को चकनाचूर कर दिया जाएगा. तुम कहीं पर भी छुपोगे, हम घुसकर मारेंगे. हम तुमको छोड़ने वाले नहीं हैं." सीएम ने कहा कि नौ आतंकी ठिकानों को वहां तबाह कर दिया गया. उसे भी तबाह कर दिया गया जहां 'हरामखोर' कसाब की ट्रेनिंग हुई थी.

गोली चलेगी तो यहां से तोप-गोले चलेंगे- डिप्टी सीएम शिंदे

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "गोली चलेगी तो यहां से तोप गोले चलेंगे." उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धन्यवाद किया कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जैसी हिम्मत दिखाई वैसी हिम्मत आज तक किसी ने नहीं दिखाई. हमें प्रधानमंत्री मोदी पर गर्व है. ये नया भारत है. देश प्रधानमंत्री और हमारी सेना के साथ खड़ा है. 

विपक्ष को डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने दी नसीहत

इससे पहले मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि विपक्ष को ऐसे समय में हमारे भारतीय जवानों का साथ देना चाहिए. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में आतंकवादी अड्डों को खत्म करने और पाकिस्तानी एयरबेस को तहस नहस करने की हिम्मत दिखाई है. विपक्ष को हमारी तीनों सेनाओं का अभिनंदन करना चाहिए. एकनाथ शिंदे ने कहा, "पहलगाम में हमारी बहनों का सिंदूर उड़ा गया इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ."