Vande Bharat Express Train Fare: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद से देशभर के लिए 10 हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. रेलवे के बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी और पेट्रोकेमिकल्स क्षेत्र को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के लिए, प्रधान मंत्री ने अहमदाबाद में डीएफसी के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर का दौरा किया और 1,06,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेलवे और पेट्रोकेमिकल्स परियोजनाओं की आधारशिला रखी और समर्पित किया.


पीएम मोदी ने अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, मैसूरु-डॉ एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई), पटना-लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पुरी-विशाखापत्तनम, लखनऊ-देहरादून, विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु, रांची-वाराणसी, खजुराहो- दिल्ली (निज़ामुद्दीन), कलबुर्गी-सर एम के बीच दस नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई. 


प्रधानमंत्री ने चार वंदे भारत ट्रेनों के विस्तार को हरी झंडी दिखाई. अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत को द्वारका तक बढ़ाया जा रहा है, अजमेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत को चंडीगढ़ तक बढ़ाया जा रहा है, गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत को प्रयागराज तक बढ़ाया जा रहा है और तिरुवनंतपुरम- कासरगोड वंदे भारत को मंगलुरु तक बढ़ाया जा रहा है.


अधिकारियों ने कहा कि अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस की बुकिंग पीआरएस (यात्री आरक्षण प्रणाली) काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर उसी दिन शुरू होगी और नियमित सेवाएं 13 मार्च से शुरू होंगी. सुपरफास्ट ट्रेन में वातानुकूलित चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कोच शामिल होंगे, और दोनों शहरों के बीच 500 किमी से अधिक की दूरी 6 घंटे से भी कम समय में तय की जाएगी.


यह दो वाणिज्यिक केंद्रों के बीच दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस होगी - पहली 2022 में लॉन्च की गई थी. वर्तमान में, विश्व स्तरीय यात्री सुविधाओं और उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस पांच वंदे भारत ट्रेनें डब्ल्यूआर नेटवर्क पर चल रही हैं. उनमें से एक गांधीनगर कैपिटल-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस (जो अहमदाबाद से होकर गुजरती है) है, जिसे 30 सितंबर, 2022 को शुरू किया गया था. नई वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन (रविवार को छोड़कर) चलेगी और दोनों दिशाओं में वडोदरा, सूरत, वापी और बोरीवली (उपनगरीय मुंबई में) स्टेशनों पर रुकेगी.


यह सुबह 6:10 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और 11:35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. वापसी दिशा में, यह मुंबई सेंट्रल से दोपहर 3:55 बजे प्रस्थान करेगी और रात 9:25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. मौजूदा वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से सुबह 6 बजे प्रस्थान करती है और दोपहर 12.25 बजे गांधीनगर पहुंचती है. वापसी यात्रा में पहली ट्रेन गांधीनगर से दोपहर 2.05 बजे रवाना होती है और रात 8.25 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचती है.


अधिकारियों ने कहा कि मौजूदा वंदे भारत एक्सप्रेस जो सुबह मुंबई सेंट्रल से रवाना होती है, उसमें 136 प्रतिशत सीटें हैं और वापसी दिशा में यह थोड़ी अधिक यानी 141 प्रतिशत है. अहमदाबाद (साबरमती)-जोधपुर, अहमदाबाद-जामनगर, इंदौर-भोपाल-नागपुर, और उदयपुर-जयपुर अन्य चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें हैं जो डब्ल्यूआर नेटवर्क पर चलती हैं.


ये भी पढ़ें: कौन हैं 'मशाल' छोड़कर 'तीर-कमान' थामने वाले रविंद्र वायकर? उद्धव ठाकरे को दिया है बड़ा झटका