Maharasthra Latest News: महाराष्ट्र सरकार और ब्लैकस्टोन समूह की एक्सएसआईओ लॉजिस्टिक्स पार्क्स और होराइजन इंडस्ट्रियल पार्क्स के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए. यह समझौता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में महाराष्ट्र सरकार और सह्याद्री राज्य अतिथिगृह में उद्योग सचिव डॉ. पी. अन्बलगन और होराइजन इंडस्ट्रियल पार्क्स के अध्यक्ष आर. के. नारायणन के बीच हस्ताक्षरित हुआ.

यह समझौता राज्य के प्रमुख औद्योगिक और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स क्षेत्रों में आधुनिक लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक पार्कों के विकास के लिए किया गया है.

महाराष्ट्र को क्या फायदा होगा?

इस समझौते के तहत महाराष्ट्र में 10 से अधिक आधुनिक औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स पार्क विकसित किए जाएंगे. इसके लिए 794.2 एकड़ भूमि का उपयोग किया जाएगा, जिसमें से 1.85 करोड़ वर्ग फुट भूमि पर निर्माण कार्य होगा. इन सभी परियोजनाओं में कुल ₹5,127 करोड़ की प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) होगी. इस समझौते के माध्यम से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कुल 27,510 रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे.

ये लॉजिस्टिक्स पार्क नागपुर, भिवंडी, चाकण, खंडवा, सिन्नर, पनवेल जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर विकसित किए जाएंगे. ये परियोजनाएं पर्यावरण अनुकूल, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर से सुसज्जित और रोजगार को बढ़ावा देने वाली होंगी. साथ ही महाराष्ट्र लॉजिस्टिक्स नीति 2024 के अनुरूप होंगी.

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस अवसर पर विश्वास व्यक्त किया कि यह परिवर्तनकारी भागीदारी नागपुर, मुंबई, पुणे और अन्य स्थानों पर वैश्विक स्तर के, पर्यावरण, सामाजिक और प्रशासनिक दृष्टिकोण से अनुकूल औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स हब्स के निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम होगी और भारत के निर्माण, वेयरहाउसिंग और सप्लाई चेन उत्कृष्टता के लिए एक मजबूत बुनियादी ढांचा तैयार करेगी.