Mumbai News: मुंबई से आसपास के शहरों में नियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक पॉजिटिव न्यूज है. मुंबई मेट्रोपॉलिटन रिजन में एक हाइवे का निर्माण किया जाएगा जो कि महानगरी मुंबई, नवी मुंबई और नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कल्याण, डोंबीवली, उल्हासनगर, अंबरनाथ और बदलापुर से जोड़ेगा. यह फैसला इसलिए किया गया है कि बदलापुर, अंबरनाथ, उल्हासनगर, डोंबीवली और कल्याण में तेजी से आबादी बढ़ रही है. इससे शहर में सड़कों के जाम में कमी आने की संभावना है.

इसकी चर्चा तब शुरू हुई जब मुंबई मेट्रोपॉलिटन रिजन डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी MMRDA ने सीमित पहुंच वाले हाईवे के निर्माण के लिए हाल ही में एक टेंडर जारी किया है. यह टेंडर इस परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए जारी किया गया है. 

हाइवे पर बनाए जाएंगे इंटरचेंज

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस हाइवे की शुरुआत मुंबई-दिल्ली के बीच बदलापुर से होगी. इसमें मुंबई-वडोदरा मार्ग, कटाई-बदलापुर और कल्याण रिंग रोड शामिल है.हाइवे का पहला इंटरचेंज अंबरनाथ में पालेगांव में होगा और जबकि दूसरा महत्वपूर्ण इंटरचेंज कल्याण (पूर्व) के हेदुताने में होगा जिससे वाहन चालक मेट्रो रूट 12 की ओर जा सकते हैं. यह कल्याण रिंग रोड और कल्याण शिलाफाटा रोड को जोड़ेगा.

महत्वपूर्ण बात यह है कि हाइवे के जरिए जल्द ही शुरू होने जा रहे नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नवी मुंबई एयरपोर्ट इन्फ्लुएंस नोटिफाइड एरिया यानी NAINA की कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी. इससे ठाणे और आसपास के हाइवे के जाम कम हो जाएंगे.

तीन टनल से लैस होगा हाइवे

इस हाइवे की लंबाई 20 किलोमीटर होगी. इसमें तीन टनल और पांच अंडरपास होगा. साथ ही चार इंटरचेंज मुंबई-वडोदरा मार्ग, बदलापुर इंटरचेंज, हेंदुताने इंटरचेंज और कल्याण रिंग रोड इंटरचेंज होगा. इसके लिए 200 हेक्टेयर जमीन आवंटित करना होगा. परियोजना की अनुमानित लागत 10.833 करोड़ रुपये हैं.

यह हाइवे 8 लेन वाला होगा जिसमें कैरिजवे और सर्विस लेन भी होगा. इस हाइवे पर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन चल सकेंगे. इसकी डिटेल रिपोर्ट के लिए जरूरी बैठक 31 जनवरी को बीकेसी में कराई जाएगी. टेंडर के लिए 17 फरवरी को ऑनलाइन आवेदन दिए जा सकेंगे.

ये भी पढ़ें - पुणे के अस्पताल में वेंटीलेटर पर 17 मरीज़, गुलियन-बैरे सिंड्रोम ने महाराष्ट्र में बढ़ाई चिंता