Maharashtra News: विपक्षी सांसदों के निलंबन के बाद संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) की मिमिक्री किए जाने पर खूब सियासत हो रही है. खुद जगदीप धनखड़ ने संसद में इस मुद्दे पर अपनी राय जाहिर करते हुए आपत्ति जताई थी. इसके बाद से सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी (BJP) के नेताओं की देश भर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस मामले में वे टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) की आलोचना कर रहे हैं जिन्होंने जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की थी. इस मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी निशाने पर हैं क्योंकि वह बनर्जी के एक्ट का वीडियो बनाते दिखे थे. अब महाराष्ट्र के एक मंत्री ने दोनों के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. 


महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी नेता मंगल प्रभात लोढ़ा ने मुंबई के कालाचौकी पुलिस थाने में गुरुवार को एक शिकायत दर्ज कराई है और राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. अपनी शिकायत में मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा, ''लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन के परिसर में तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने भारत के सम्माननीय उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के अपमान का असभ्य और अशोभनीय कृत्य किया है, जबकि राहल गांधी उसका वीडियो बना रहे थे. इसलिए सांसद कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की जाए.''



जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के लिए जुट रहे जाट महासभा के सदस्य
उधर, राजधानी दिल्ली में जाट महासभा के कार्यकर्ताओं ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने और उसे रिकॉर्ड करने के मामले में कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जाट महासभा के कार्यकर्ता लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भी प्रदर्शन किया था. जाट महासभा के राष्ट्रीय सचिव अशोक बालियान ने कहा कि गुरुवार को जंतर-मंतर पर 1000 से अधिक लोगों के जुटने की संभावना है. इनमें से ज्यादातर लोग पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आ रहे हैं. बालियान ने कहा कि राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी को स्थायी तौर पर संसद से निलंबित कर देना चाहिए. 


ये भी पढ़ें- Opposition MPs: 'लोकतंत्र की हत्या, संविधान का अपमान', सांसदों के निलंबन पर बोलीं सुप्रिया सुले, इमरजेंसी का किया जिक्र