Vijay Wadettiwar on Eknath Shinde: विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच नोकझोंक और तंज भी चले. महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने यहां हाल में समाप्त हुए शीतकालीन सत्र के दौरान उठाए गए सवालों के जवाब नहीं दिए और न ही विपक्ष को बोलने की अनुमति दी गई. वडेट्टीवार ने विधान परिषद के साथ विधानसभा का सत्रावसान होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही. उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहता था कि सत्र की अवधि बढ़ाई जाए, लेकिन सरकार ने अनुरोध स्वीकार नहीं किया.

कांग्रेस नेता ने कही ये बातवडेट्टीवार ने कहा कि तीन राज्यों में विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत के बाद बीजेपी, शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा की गठबंधन सरकार ने अहंकारपूर्ण व्यवहार किया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया. वडेट्टीवार ने कहा कि विधानसभा में महत्वपूर्ण विधेयक बिना उचित चर्चा के पारित कर दिए गए.

विजय वडेट्टीवार ने साधा निशानाकांग्रेस नेता वडेट्टीवार एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे, उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहता था कि सत्र की अवधि बढ़ाई जाए, लेकिन सरकार ने अनुरोध स्वीकार नहीं किया. यह दावा करते हुए कि बीजेपी, शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी की गठबंधन सरकार ने तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत के बाद अहंकारपूर्ण व्यवहार किया, उन्होंने कहा कि उन्होंने विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Congress Protest: महाराष्ट्र कांग्रेस ने शिंदे सरकार से की ये मांग, कहा- 'विदर्भ के लोगों और किसानों को...'