Maratha Reservation Protest: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर लोग जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. महाराष्ट्र में बीड जिले के बीजेपी के एक विधायक ने मराठा आरक्षण की मांग को लेकर सोमवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. गेवराई विधानसभा क्षेत्र के विधायक लक्ष्मण पवार ने कहा कि मराठा आरक्षण मुद्दा सालों से लंबित है. पवार ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को भेजे पत्र में कहा, ‘‘मराठा आरक्षण मुद्दा कई सालों से लंबित है. मैं मराठा समुदाय की मांग का समर्थन करता हूं. उनकी मांग के समर्थन में मैं अपना इस्तीफा दे रहा हूं.’’ शिवसेना की अगुवाई वाले सत्तारूढ़ गठबंधन का बीजेपी भी हिस्सा है. इस गठबंधन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) भी शामिल है.


एकजुट हुए राज्यभर के मराठा
महाराष्ट्र में मराठा आंदोलन सुलग रहा है. मराठा आरक्षण की मांग को लेकर राज्यभर के मराठा एकजुट हो गए हैं. मराठा प्रदर्शनकारी मनोज जारंगे पाटिल ने जालना में आमरण अनशन शुरू कर दिया है. इसी तरह राज्य भर से कई लोगों ने मराठा आरक्षण की मांग का समर्थन किया है. महाराष्ट्र के तीन विधायकों और दो सांसदों ने मराठा आरक्षण के प्रति अपना समर्थन जताते हुए और मराठा आरक्षण की मांग करते हुए इस्तीफा दे दिया है. इसमें शिंदे गुट के दो सांसद, एक विधायक, कांग्रेस का एक विधायक और बीजेपी का एक विधायक शामिल हैं. 


अब तक किस सांसद और विधायक ने पद से दिया इस्तीफा? 
हिंगोली से शिवसेना सांसद हेमंत पाटिल
नासिक से शिवसेना सांसद हेमंत गोडसे
वैजापुर से शिवसेना विधायक रमेश बोरनारे
परभणी कांग्रेस विधायक सुरेश वरपूडकर
गेवराई से बीजेपी विधायक लक्ष्मण पवार


क्या बोलीं सांसद सुप्रिया सुले?
इन सभी मुद्दों पर एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने गृह मंत्री देवेंद्र फड़णवीस के इस्तीफे की मांग की है. एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा है कि राज्य के हालात को देखते हुए गृह मंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. 


विधायक सुहास कांडे का बड़ा बयान
सुहास कांडे का कहना है, जब तक जारंगे पाटिल की भूख हड़ताल खत्म नहीं हो जाती और मराठा आरक्षण पर कोई ठोस फैसला नहीं हो जाता, तब तक वह किसी भी गांव में नहीं जाएंगे और किसी भी विकास कार्य का उद्घाटन नहीं करेंगे. विधायक सुहास कांडे ने बयान दिया है कि मैं मराठा आरक्षण का समर्थन करता हूं. कांडे ने यह भी कहा है कि अगर समय आया तो मैं मराठा आरक्षण के लिए इस्तीफा दे दूंगा. 


नरहरि जिरवाल ने भी दी चेतावनी
मराठा प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल के इस्तीफे की मांग की है. नरहरि जिरवाल ने कहा है कि वह मराठा आरक्षण के लिए इस्तीफा दे देंगे.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: केजरीवाल को ED के नोटिस के बाद गरमाया सियासी माहौल, संजय राउत बोले- 'INDIA गठबंधन के सभी प्रमुख लोगों पर झूठे...'