Maharashtra Weekly Weather and Pollution Report 18 July 2022: महाराष्ट्र (Maharashtra) में मानसून के पहुंचने के बाद जमकर बरसात हो रही है. आने वाले दिनों में भी बारिश का पूर्वानुमान है. इस बीच लगातार हो रही भारी बारिश के कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालत बने हुए हैं. साथ ही महाराष्ट्र में एक जून से अब तक 104 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को मुंबई सहित महाराष्ट्र के ज्यादातर जिलों में तेज बारिश की भविष्यवाणी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

दूसरी तरफ गढ़चिरौली और गोंदिया जिले में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने सिंधुदुर्ग, सांगली, सोलापुर और उस्मानाबाद के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. इससे पहले रविवार को मुंबई और आस-पास के क्षेत्रों में मध्यम बारिश हुई. दक्षिण मुंबई की कोलाबा वेधशाला में 12.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि सांताक्रुज वेधशाला में पिछले 24 घंटे में 23.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. रत्नागिरी जिले में पिछले एक दिन में औसत 20.1 मिलीमीटर बारिश हुई है. दूसरी तरफ राज्य में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर शहरों में 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज हो रहा है. इस सप्ताह भी इसी श्रेणी में रहने का अनुमान है. आइये जानते हैं कि इस हफ्ते महाराष्ट्र के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?

मुंबईमुंबई में सोमवार को अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से भारी बारिश की संभावना है. इस सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 71 दर्ज किया गया है.

पुणेपुणे में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस पूरे हफ्ते बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के आसार हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 62 दर्ज किया गया है.

नागपुरनागपुर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ने के आसार हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 29 है, जो 'अच्छा' श्रेणी में आता है.

ये भी पढ़ें- Maharashtra: उपराष्ट्रपति के चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार को समर्थन देगी उद्धव गुट की शिवसेना, संजय राउत ने कही ये बात

नासिकनासिक में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते बादल छाए रहेंगे और हल्की से भारी बारिश हो सकती हैं. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 44 है.

औरंगाबादऔरंगाबाद में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस हफ्ते बादल छाए रहेंगे और हल्की से भारी बारिश की संभावना है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 90 है.

ये भी पढ़ें- Maharashtra News: 'उद्धव और शिंदे की अगले दो दिन में होगी मुलाकात', शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली एक्टर का दावा