Maharashtra Weather and Pollution Report Today: महाराष्ट्र (Maharashtra) में अभी मौसम का मिजाज नहीं बदलेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज भी राज्य के मुंबई सहित कई जगहों पर बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार कल से मौसम साफ रहेगा. इस बीच तापमान के बढ़ने का सिलसिला जारी है. मुंबई में गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 5 ज्यादा 37.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. आने वाले 4 से 5 दिनों में पूरे प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी होने वाली है. वहीं महाराष्ट्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर मध्यम या संतोषनजक श्रेणी है. आइये जानते हैं कि आज महाराष्ट्र के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहेगा?


मुंबई


मुंबई में आज अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक बादल छाए रहेंगे, बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 112 दर्ज किया गया है.


पुणे


पुणे में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 109 दर्ज किया गया है.



नागपुर


नागपुर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 90 है, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.


नासिक


नासिक में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. गरज के साथ बारिश होगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 83 है.


औरंगाबाद


औरंगाबाद में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 82 है.


ये भी पढ़ें-


Maharashtra: BJP की मांग, महाराष्ट्र में विपक्षी नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसाने की साजिश की हो CBI जांच


Maharashtra: बॉम्बे HC की टिप्पणी, कहा- 'दुर्भाग्यपूर्ण है कि महाराष्ट्र के CM और राज्यपाल को एक-दूसरे पर विश्वास नहीं करते'