MSBSHSE Maharashtra Board Class 10th Result 2022 Not On This Date: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (Maharashtra Board Class 10th Results 2022) अब तय तारीख पर घोषित नहीं होगा. रिजल्ट (Maharashtra SSC Results 2022) रिलीज होने की तारीख में बदलाव किया गया है. हालांकि बोर्ड द्वारा अभी नई तारीखों और रिजल्ट रिलीज होने के समय की घोषणा नहीं की गई है पर जल्द ही नई तारीख साफ की जाएगी. फिलहाल बोर्ड द्वारा इतना साफ किया गया है कि एमएसबीएसएचएसई दसवीं के नतीजे (MSBSHSE Class 10th Results 2022) पहले की तय तारीख यानी 15 जून दिन बुधवार को जारी नहीं किए जाएंगे. इस प्रकार 17 लाख छात्रों को रिजल्ट के लिए अभी और इंतजार करना होगा.


कैसा था पिछले सालों का रिजल्ट –


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हर साल करीब 14 लाख छात्र महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा देते हैं. अगर पास परसनटेज की बात करें तो साल 2021 में पास प्रतिशत 99.63 प्रतिशत रहा. वहीं साल 2020 में कुल पास प्रतिशत 90.66 गया.


इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट –



  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी maharesults.nic.in पर.

  • एक बार जारी होने के बाद रिजल्ट चेक करने के लिए इस लिंक पर जाएं – Maharashtra SSC Result 2022. ये आपको होमपेज पर मिलेगा.

  • इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.

  • इस पेज पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका महाराष्ट्र बोर्ड का दसवीं का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.  


यह भी पढ़ें:


UP Government Job: उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग में इंजीनियर पदों पर निकली बंपर भर्तियां, आवेदन के लिए बचे हैं इतने दिन 


Sarkari Naukri Alert: डीयू के रामजस कॉलेज में नौकरी पाने का बढ़िया मौका, भरे जाएंगे असिस्टेंट प्रोफेसर के 148 पद 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI