Vacancies in Bombay High Court: बॉम्बे हाईकोर्ट में वर्तमान में  40% पर खाली पड़े हैं. इस महीने बॉम्बे हाईकोर्ट में तीन नई नियुक्तियां होनी हैं, जबकि सोमवार को न्यायमूर्ति साधना जाधव का रिटायरमेंट होना है. फिलहाल हाईकोर्ट में न्यायधीशों की संख्या 94 स्वीकृत संख्या के मुकाबले 57 है, यानि कुल मिलाकर 40% रिक्त हैं. 4 नवंबर को 6 और जजों का रिटायरमेंट होना है. पिछले साल बॉम्बे हाईकोर्ट से 9 जज रिटायर हुए थे, जबकि 6 जजों की नियुक्ति हुई थी. 94 स्वीकृत जजों की संख्या में 23 अतिरिक्त न्यायाधीश शामिल हैं.  बता दें कि नव नियुक्त न्यायाधीशों  को आम तौर पर स्थायी होने से पहले दो साल के लिए अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में रखा जाता है. बर्तमान में बॉम्बे हाईकोर्ट में 9 अतिरिक्त जज हैं.

SC ने की थी 10 नामों की सिफारिश

मुख्या न्यायाधीश दीपांकर दत्ता ने इस साल की शुरुआत में एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान कहा था कि हाईकोर्ट इस समय न्यायाधीशों की कमी से जूझ रहा है. वहीं कोर्ट के वकीलों ने कहा कि यह बॉम्बे हाईकोर्ट के इतिहास में सर्वोच्च न्यायाधीश रिक्ति है. फरवरी में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए 10 नामों की सिफारिश की थी, लेकिन जून में केवल तीन नई नियुक्तियां की गईं.

17 मई को हाईकोर्ट कॉलेजियम ने अन्य उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के रूप में पदोन्नति के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट के दो वरिष्ठतम न्यायाधीशों की सिफारिश की थी जिसमें जस्टिस अमजद सईद को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और जस्टिस एस एस शिंदे को राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था, लेकिन उनकी नियुक्ति अभी बाकी है. न्यायमूर्ति सैयद 20 जनवरी, 2023 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं, जबकि न्यायमूर्ति शिंदे दो महीने से भी कम समय में 1 अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले हैं.

इस साल होनी के 10 जजों की विदाई

इस साल बॉम्बे हाईकोर्ट से 10 जजों की विदाई होनी है. साल की शुरुआत में जस्टिस एस पी तावड़े रिटायर हुए थे जबकि अतिरिक्त जज जस्टिस पी वी गनेडीवाला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. जस्टिस जाधव, जिन्हें जनवरी 2012 में हाईकोर्ट ने न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया था, सोमवार को रिटायर होंगे. वहीं, न्यायमूर्ति एके मेनन 11 जुलाई को रिटायर होंगे, न्यायमूर्ति वी जी बिष्ट 18 जुलाई को, न्यायमूर्ति एमजी सेवलीकर 20 सितंबर को, न्यायमूर्ति एस डी कुलकर्णी 1 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे. और न्यायमूर्ति सी वी भडांग 4 नवंबर को रिटायर होंगे. नेशनल ज्यूडिशियल डेटा ग्रिड डैशबोर्ड के अनुसार, बॉम्बे हाईकोर्ट के समक्ष लंबित मामलों की संख्या लगभग 6 लाख है. पिछले  एक वर्ष के भीतर 1.14 लाख नए मामले दर्ज किए गए जोकि लंबित पड़े हैं. वहीं, 15,000 से अधिक आपराधिक मामले 10 वर्षों से अधिक और 20 वर्षों से कम समय से लंबित हैं.

यह भी पढ़ें:

Maharashtra: नूपुर शर्मा, नवीन जिंदल की बढ़ीं मुश्किलें, अब भिवंडी पुलिस ने किया तलब, जानें अब तक कहां-कहां से भेजा गया समन

Maharashtra Weekly Weather Forecast: महाराष्ट्र में इस हफ्ते बढ़ेगा मानसून का प्रभाव, जमकर होगी बारिश, जानें- मौसम का हर अपडेट