Abu Azmi Latest News: महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी ने आतंकवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कोई मजहब आतंकवाद नहीं सिखाता, जो लोग आतंकवाद को मजहब से जोड़ते है, उनका मकसद सिर्फ सांप्रदायिकता और नफरत फैलाना होता है. जो खुद एक आतंकवाद है.

अबू आजमी ने कहा, "देश में जब आतंकवाद बढ़ रहा हो और कश्मीर में पर्यटकों पर गोली चलाई जाए और वो आतंकी पाकिस्तान से आए. साथ ही पाकिस्तान ऐसे आतंकवादियों को समर्थन करे, इनको मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए."

इसके अलावा अबू आजमी ने गुजरात में अवैध बांग्लादेशियों को लेकर चल रहे अभियान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "इसकी जिम्मेदार सरकार है. चाहे पाकिस्तानी या बांग्लादेशी हो, ये देश में आए कैसे, उनको रोकते क्यों नहीं. बॉर्डर पर रिश्वत देकर आ जाते हैं और आने के बाद उनको आधार कार्ड कैसे बनता है और पासपोर्ट कैसे बन जाता है? ये अधिकारियों से पूछना चाहिए."

पाकिस्तान और बांग्लादेश हमारे देश का हिस्सा था- अबू आजमी

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश हमारे देश का हिस्सा था. हमारे देश ने बांग्लादेश बनाने में बहुत मदद की. उस समय बहुत से बांग्लादेशी आए थे. लेकिन, अभी भी बांग्लादेशी आ रहे हैं तो उन्हें इंसानियत के तौर पर रोकना चाहिए. ऐसा नहीं कि उन्हें पकड़कर जानवरों की तरह पीटा जाए.

अबू आजमी ने कहा कि वे भी एक ही भगवान और अल्लाह के पैदा कए हैं, इसलिए इंसानियत के साथ पकड़िए और जेल भेजिए, फिर एंबेसी से संपर्क कर उन्हें उनके देश भेज दीजिए. उन्होंने कहा कि गुजरात में हो रही कार्रवाई से वे संतुष्ट नहीं है. अबू आजमी ने कहा कि इन दिनों मुसलमानों को बदनाम किया जा रहा है.

फिलिस्तीन के मुद्दे पर क्या बोले अबू आजमी?

इस दौरान अबू आजमी ने फिलिस्तीन के मुद्दे पर कहा, "जो भारत के खिलाफ है हम उसके खिलाफ है. देश की आजादी के बाद से आज तक चाहे जवाहरलाल नेहरू हो, अटल बिहारी वाजपेयी हो या पीएम नरेंद्र मोदी हो, सब ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है और जो भी फिलिस्तीन की मदद करेगा, हम उसका समर्थन करेंगे."