Priyanka Chaturvedi on Sanjay Raut FIR: 'सामना' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक लेख लिखने के लिए सोमवार को राज्यसभा सांसद संजय राउत के खिलाफ मामला दर्ज करेन पर शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "सरकार इतनी तानाशाही हो गई है कि कोई भी इनके खिलाफ बोले तो उन पर केस दर्ज दिया जाता है.

कोई भी इनके खिलाफ मुद्दे उठाए तो उन्हें जेल में डाल दिया जाता है. ED, CBI, IT को हथियार बनाया जा रहा है. विपक्ष को चुप कराने काम किया जा रहा है. 'सामना' हमेशा से प्रखरता से बोलता आया है. 'सामना' का संपादकीय जनता को आईना दिखाने वाला है. सरकारों को आईना दिखाने वाला है, वे काम हम करते आए हैं और करते रहेंगे. ऐसी शिकायतों से हम डरने वाले नहीं हैं."

क्या बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी?

संजय राउत के खिलाफ केस दर्जमहाराष्ट्र के यवतमाल में पुलिस ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक लेख लिखने के लिए शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के यवतमाल के संयोजक नितिन भुटाडा ने 'सामना' अखबार के कार्यकारी संपादक राउत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के अनुसार, भुटाडा ने दावा किया कि राउत ने 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक लेख लिखा था. पुलिस अधिकारी ने कहा कि विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और अन्य अपराधों के लिए उमरखेड पुलिस थाने में राउत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (ए), 505 (2) और 124 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

ये भी पढ़ें: Anand Nirgude: 'चौंकाने वाला', महाराष्ट्र पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्‍यक्ष ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस नेता ने सरकार पर लगाए ये आरोप