Aaditya Thackeray: महाराष्ट्र के विधानमंडल में आज से मानसून का सत्र शुरू होने जा रहा है. इससे पहले विपक्ष ने राज्य सरकार को घेरने की तैयारियां शुरू कर दी है. आज सत्र की शुरुआत से पहले विपक्ष विधानसभा के बाहर नारेबाजी कर रहा था. इसके कुछ ही देर बाद उस रास्ते से महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे जाते हुए नजर आए. शिंदे ने एक बार नारेबाजी कर रहे नेताओं की तरफ देखा और मुस्कुराते हुए अंदर की तरफ चले गए. इस नारेबाजी में शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे समेत कई विधायक मौजूद थे.

उद्धव ठाकरे का शिंदे गुट पर निशानाराज्य में शिवसेना बीजेपी और अजित पवार की एनसीपी की सरकार बन गई है. बीजेपी सरकार में अजित पवार का समर्थन मिलने के बाद शिवसेना को भी कैबिनेट में जगह मिल गई है. साथ ही कैबिनेट विस्तार में अजित पवार की पार्टी एनसीपी को अहम पद मिले हैं. इसलिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उद्धव ठाकरे की शिवसेना गुट के निशाने पर हैं. विधायक आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके विधायकों की आलोचना की है। उन्होंने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर हमला बोला है.

आदित्य ठाकरे ने क्या कहा?आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर लिखा, “चलो, आखिरकार कैबिनेट विस्तार के 13 दिन बाद हिसाब-किताब का आवंटन हो ही गया... पहले 20, फिर 9. अब इतना सब कुछ होने के बाद क्या असली गद्दारों के लिए कुछ बचा है? न हिसाब, न सम्मान! शिंदे-बीजेपी ने 33 देशों को दिखा दिया कि उनकी असली कीमत क्या है! बधाई हो!" 

शिवसेना के मंत्रियों के पास कौन सा पद?गुलाबराव पाटिल- जल आपूर्ति और स्वच्छतादादाजी दगड़ू भुसे- लोक निर्माण (लोक निर्माण)संजय दुलीचंद राठौड़- मृदा और जल संरक्षणउदय रवीन्द्र सामंत- उद्योगप्रो. तानाजी जयवंत सावंत- लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याणअब्दुल सत्तार- अल्पसंख्यक विकासदीपक वसंतराव केसरकर- स्कूल शिक्षा और मराठी भाषा

ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे को झटके पर झटका, नीलम गोरे के बाद राहुल कलाटे ने भी छोड़ा साथ, शिंदे गुट में होंगे शामिल