Uddhav Thackeray News: उद्धव ठाकरे गुट के विधायक राजन साल्वी के परिवार के सदस्यों से कल (10 जनवरी, 2023) अलीबाग स्थित एसीबी कार्यालय में पूछताछ की जाएगी. राजन साल्वी की भाभी चिकित्सीय कारणों से पूछताछ से अनुपस्थित रहेंगी. इसलिए, साल्वी के भाई और भतीजे को पूछताछ का सामना करना पड़ेगा. साल्वी अपने परिवार के साथ पूछताछ के लिए एसीबी के सामने पेश होंगे. वहीं उनके साथ खुद राजन साल्वी भी मौजूद रहेंगे. 


'उद्धव ठाकरे का साथ नहीं छोड़ेंगे'
ABP माझा के मुताबिक, विधायक राजन साल्वी ने कहा है कि भविष्य में चाहे मुझे कितनी भी परेशानी हो या गिरफ्तारी हो, मैं उद्धव ठाकरे का साथ नहीं छोड़ूंगा. आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि कल मेरी और मेरे परिवार की जांच एसीबी द्वारा की जाएगी. भविष्य में अगर मुझे गिरफ्तार भी किया गया तो भी मैं उद्धव ठाकरे का साथ नहीं छोड़ूंगा. साथ ही, मैं अंत तक शिवसेना में ही रहूंगा और कहीं नहीं जाऊंगा, राजन साल्वी ने राजापुर में बोलते हुए उदय सामंत की आलोचना का जवाब दिया है. 


विधायक अयोग्यता मामले के नतीजे पर राजन साल्वी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "हमें विश्वास है कि कल का फैसला हमारे पक्ष में होगा. सुप्रीम कोर्ट के पहले के फैसलों के मद्देनजर, जैसा कि उसमें बताया गया है, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर हमारे पक्ष में फैसला सुनाएंगे."


राजन साल्वी की मुश्किलें बढ़ीं?
राजापुर से उद्धव ठाकरे समर्थक विधायक राजन साल्वी की एसीबी जांच से मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. कुछ दिन पहले रिश्वत विभाग ने राजन साल्वी के परिवार को नोटिस जारी कर पूछताछ में शामिल होने को कहा था. साथ ही राजन साल्वी से कुछ दिन पहले एसीबी ने पूछताछ की थी. उस समय अलीबाग के एसीबी कार्यालय के निर्देशानुसार लोक निर्माण विभाग द्वारा राजन साल्वी के रत्नागिरी शहर स्थित बंगले और उनके होटल का मूल्यांकन किया गया था. 


राजन साल्वी के घर, होटल का एसीबी ने किया मूल्यांकन 
एसीबी राजन साल्वी की संपत्ति की जांच कर रही है. इसलिए, राजन साल्वी एसीबी पूछताछ और अपनी आवश्यक जानकारी के लिए अब तक तीन बार अलीबाग के एसीपी कार्यालय में उपस्थित हो चुके हैं. इसके बाद एसीबी द्वारा राजन साल्वी के रत्नागिरी शहर स्थित बंगले और होटल का मूल्यांकन किया गया. इसमें घर और होटल का क्षेत्रफल, जमीन की कुल लागत और इंटीरियर डिजाइनिंग यानी सजावट पर होने वाले खर्च का भी मूल्यांकन किया गया है. इस सब पर बात करते हुए राजन साल्वी ने आरोप लगाया था कि ये सब राजनीतिक दबाव के कारण चल रहा है.


ये भी पढ़ें: Bilkis Bano Case: बिलकीस बानो केस में SC के फैसले पर शरद गुट की प्रतिक्रिया, बोले- 'आखिरकार न्याय...'