Maharashtra Rains Alert: महाराष्ट्र में भारी बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस आफत की बारिश में कई लोगों की जान चली गई है. ऐसे में अब जारी अतिवृष्टि के बीच उपजी आपदा में राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है. इसके लिए मुंबई में दो, जबकि रायगढ़, ठाणे, पालघर, रत्नागिरी, सातारा, सांगली, कोल्हापुर और सिंधुदुर्ग जिलों में एनडीआरएफ की एक-एक टीम तैनात की गई है. 

इसके अलावा, गढ़चिरोली और नांदेड़ में एसडीआरएफ की एक-एक टीम पहुंची है. यह जानकारी आपदा प्रबंधन निदेशक सतीशकुमार खडके ने दी.

93 लाख लोगों को SMS अलर्ट भेजे गए‘सचेत’ ऐप के माध्यम से बुधवार, 28 मई को कुल 17 अलर्ट भेजे गए हैं. ये अलर्ट संदेश 93 लाख 33 हजार नागरिकों को आपदा से सतर्क रहने के लिए भेजे गए हैं.

अहिल्यानगर जिले में 39 नागरिकों का रेस्क्यूअहिल्यानगर जिले के अहिल्यानगर तालुका के अकोळणेर, खडकी, वाळकी, सोनेवाड़ी रोड और शिरढोण क्षेत्रों में अतिवृष्टि के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. यहां बाढ़ में फंसे 39 नागरिकों को सेना, अग्निशमन दल और नगरपालिका प्रशासन की टीमों द्वारा सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्टभारतीय मौसम विभाग ने रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, वाशिम, यवतमाल, वर्धा, नागपुर और गोंदिया जिलों के लिए अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

पिछले 24 घंटों में भारी बारिश दर्जपिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र के बुलढाणा (47.9 मिमी), अकोला (46 मिमी), जालना (44.6 मिमी), यवतमाल (39.7 मिमी) और रत्नागिरी (35.7 मिमी) जिलों में सबसे अधिक बारिश हुई है, ऐसा भी निदेशक श्री खडके ने बताया.

14 लोगों और 20 पशुओं की मृत्युमहाराष्ट्र में दीवार गिरने, पेड़ गिरने, बिजली गिरने, पानी में डूबने, आग लगने और बाढ़ की घटनाओं के कारण 27 मई से 28 मई (दोपहर 4 बजे तक) के बीच कुल 14 लोगों और 20 पशुओं की मृत्यु हुई है. वहीं, 16 लोग और 1 पशु घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें: एशिया के सबसे बड़े स्लम एरिया धारावी का होगा चौतरफा विकास, जानें सीएम देवेंद्र फडणवीस का मास्टर प्लान