एकनाथ शिंदे ने जैसी ही संत्ता संभाली गोवा में ठहरे शिवसेना के बागी विधायकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. शिंदे के शपथ ग्रहण के साथ ही इनके मुंबई लौटने का रास्ता खुल गया. ये खुशी इन्हें लंबे इतजार के बाद मिली. क्योंकि इसी दिन को देखने के लिए 21 जून से ही कवायद शुरू कर दी गई थी. 


21 जून को ही शिवसेना के खिलाफ इन विधायकों ने बिगुल फूंका था और 25 विधायक सूरत के होटल पहुंच गए थे. इसके बाद इनकी तादाद लगातार बढ़ती चली गई. 22 जून को ये सभी विधायक सूरत से गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए, जहां रेडिसन ब्लू होटल में करीब सात दिन ठहरे. इसके बाद 29 जून को ये लोग गुवाहाटी से गोवा पहुंचे, जहां से इन लोगों ने एकनाथ शिंदे को सीएम बनते देखा.


इस बीच मुम्बई और महाराष्ट्र के दूसरे इलाकों में इनके खिलाफ लोगों का गुस्सा भी फूटा, कुछ दफ्तरों को निशाना भी बनाया गया. लेकिन ये लोग अपने इरादे पर अडिग रहे.  महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद आज इन विधायकों का गोवा से मुम्बई पहुंचने का प्लान है.


शिंदे सरकार को कल साबित करना है बहुमत
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने कल महाराष्ट्र विधान सभा (Maharashtra Assembly) का विशेष सत्र बुलाया है, जिसमें शिंदे सरकार (Shine Government) को बहुमत साबित करना है. बागी गुट पिछले दस दिनों से लगातार ये दावे कर रहा है कि उसके पास बहुमत है, लेकिन फ्लोर टेस्ट अब तक नहीं हो पाया. इसलिए महाराष्ट्र के राज्यपाल ने नई सरकार को कल बहुमत साबित करने को कहा है. जिसकी तैयारी एकनाथ शिंदे ने पहले से कर रखी है. 


Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे के CM बनने पर राज ठाकरे की प्रतिक्रिया, बधाई के साथ दी ये सलाह


Eknath Shinde Profile: कभी ऑटो चलाते थे एकनाथ शिंदे, अब बने महाराष्ट्र के सीएम