Maharashtra News: छत्रपति शिवाजी महाराज पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की टिप्पणी को राज्य और मराठा शासक का 'अपमान' बताते हुए शिवसेना (उद्धव) नेता संजय राउत ने भाजपा नेताओं से उनके खिलाफ प्रदर्शन करने को कहा. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार को छत्रपति शिवाजी महाराज को 'पुराने युग की बात'  कह कर नया विवाद खड़ा कर दिया है. पत्रकारों से बात करते हुए, राउत ने बीजेपी पर कटाक्ष किया और कहा कि पार्टी वीर सावरकर के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी का विरोध कर रही है, और उन्हें अब राजभवन के खिलाफ विरोध करना चाहिए.


संजय राउत ने कहा ''उनका बयान महाराष्ट्र और शिवाजी महाराज का अपमान है. वीर सावरकर के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी के खिलाफ भाजपा विरोध प्रदर्शन कर रही है. वे जूते मार रहे हैं. अब जूते राजभवन में जाने चाहिए जहां से शिवाजी महाराज के खिलाफ टिप्पणी की जा रही है." उन्होंने कहा ''तभी तुम महाराष्ट्र के बेटे हो, वरना नहीं.



इससे पहले शनिवार को औरंगाबाद में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय में एक समारोह को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि आज अगर आपसे कोई पूछे की आपके पसंदीदा लीडर कौन हैं तो आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं है, यहीं महाराष्ट्र में ही मिल जाएंगे. शिवाजी तो पुराने युग की बात है, नए युग में डॉ. अंबेडकर से नितिन गडकरी तक यहीं मिल जाएंगे. 


शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के एक प्रवक्ता ने राज्यपाल के बयान की निंदा करते हुए कहा कि वह महान नेताओं का अनादर करने के लिए जाने जाते हैं. उद्धव सेना के एक प्रवक्ता आनंद दुबे ने एक बयान में कहा, "छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे प्रेरणा स्रोत भी हैं. वह हमेशा हम सभी के आदर्श रहेंगे."


इसे भी पढ़ें:


Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड में लक्ष्मण समेत इन चार लोगों का बयान पुलिस ने किया दर्ज, पीड़िता ने इनसे मांगी थी मदद