Maharashtra Opposition Leader Post: कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने कहा कि महाराष्ट्र कांग्रेस ने मंगलवार को अपने विधायकों की एक बैठक बुलाई है, जहां राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद पर दावा पेश करने के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है. बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिव एचके पाटिल शामिल होंगे. एनसीपी के नेता अजित पवार के शुक्रवार को इस्तीफा देने के बाद विपक्ष के नेता (एलओपी) का पद खाली हो गया. वह रविवार को उपमुख्यमंत्री के रूप में शिवसेना-बीजेपी सरकार में शामिल हुए, जबकि आठ अन्य एनसीपी विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.


''कांग्रेस का विपक्ष के नेता पद पर दावा करना उचित''
शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने विधायक जितेंद्र आव्हाड को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया है. शरद पवार ने सोमवार को कहा कि महाविकास अघाड़ी की घटक कांग्रेस का नेता प्रतिपक्ष के पद पर दावा करना उचित है.


विपक्ष के नेता पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने बुलाई बैठक
कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने सोमवार को कहा, "कांग्रेस ने मंगलवार को अपने विधायकों की एक बैठक बुलाई है, जहां विपक्ष के नेता के पद पर दावा पेश करने पर विचार-विमर्श होने की संभावना है." थोराट ने दावा किया कि एनसीपी केवल विधानसभा में अपने समूह के नेता की नियुक्ति कर सकती है.


क्या बोले कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि विधायक दल में विभाजन के बाद शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के साथ कितने विधायक हैं, यह पता लगाने के बाद नए एलओपी (LoP) की नियुक्ति में कोई समस्या नहीं होगी. 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस के 45 विधायक हैं, जबकि एनसीपी के 53 विधायक हैं.


क्या बोले नाना पटोले
कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने राजनीतिक घटनाक्रम को "राज्य की राजनीतिक संस्कृति पर काला धब्बा" बताया है. उन्होंने कहा, ''एक तरफ (रविवार को अजित पवार और अन्य एनसीपी विधायकों के) शपथ ग्रहण समारोह के बाद राजभवन में खुशियां मनाई जा रही थीं और दूसरी तरफ, बुलढाणा बस दुर्घटना के पीड़ितों के जले हुए शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा था.''


ये भी पढ़ें: Maharashtra Political Crisis: अजित पवार की एंट्री से शिंदे गुट नाराज? पुराने विवादों के दोबारा भड़कने का डर, CM ने कही ये बात