Maharashtra Political Crisis Highlights: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने खाली किया सीएम हाउस 'वर्षा', परिवार के साथ मातोश्री पहुंचे
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में बुधवार को भी उद्धव सरकार पर मंडरा रहा सियासी संकट खत्म नहीं हुआ. देर शाम मुख्यमंत्री ठाकरे ने सरकारी आवास खाली कर दिया.
बैकग्राउंड
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार पर संकट के बादल अब भी बरकरार हैं. शिवसेना से बागी नेता एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके साथ...More
शिवसेना सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे ने अपने करीबियों से कहा है कि आज वर्षा बंगले पर आख़िरी दिन है और अब मातोश्री पर मुलाक़ात होगी. इसमें उद्धव ठाकरे की तरफ से सीएम पद छोड़ने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीएम हाउस वर्षा को छोड़ दिया है. वहां से सामान खाली कर दिया और मातोश्री के लिए निकल गए.
इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे इस्तीफ नहीं देगें. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे सीएम हैं और सीएम रहेंगे. मौका मिला तो फ्लोर पर बहुमत साबित करेंगे.
एकनाथ शिंदे ने ट्वीट करते हुए उद्धव ठाकरे को जवाब दिया है. शिंदे ने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी का साथ छोड़ें. एमवीए में गठबंधन दलों को फायदा हुआ और शिवसैनिकों का नुकसान हुआ. अब महाराष्ट्र के हित में फैसला लेना होगा.
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे सीएम हाऊस छोड़ देंगे. सूत्रों के मुताबिक, वे वर्षा छोड़कर मातोश्री में शिफ्ट होंगे.
महाराष्ट्र के सियासी संकट पर शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना में विद्रोह को खत्म करने के लिए शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को सलाह दी कि एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना दिया जाए.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कल पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई है.
एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में एकनाथ शिंदे की बगावत को शिवसेना का अंदरूनी मामला बताया है. छगन भुजबल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि एकनाथ शिंदे और विधायक वापस लौटेंगे उनकी नाराजगी को दूर कर लिया जाएगा. लेकिन एक बात साफ है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा नहीं दिया है और सरकार मजबूती के साथ काम कर रही है.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने 'वर्षा' पहुंचे हैं.
उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे का नाम लेते हुए कहा कि वे इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं. लेकिन मेरे सामने आकर बोलिए. सीएम ने शिंदे को सामने आकर बात करने के लिए कहा. विधायक आएं और मेरा इस्तीफा ले जाएं.
सियासी संकट के बीच सीएम उद्धव ठाकरे का संबोधन चल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे हिंदुत्व में कोई बदलाव नहीं आया है.
सूत्रों के मुताबिक, मुंबई के भी शिवसेना के कुछ विधायक एकनाथ शिंदे के समर्थन में है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर दबाव बढ़ गया है.
एकनाथ शिंदे के शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में बने रहने को लेकर 34 विधायकों के हस्ताक्षर वाले शिवसेना विधायक दल के प्रस्ताव को राज्यपाल के पास भेजा गया है.
महाराष्ट्र संकट के बीच बड़ी जानकारी सामने आई है. शाम पांच बजे राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे जनता से बात करेंगी. फेसबुक लाइव के जरिए महाराष्ट्र के लोगों से सीएम बातचीत करेंगे.
बागी विधायकों ने एकनाथ शिंदे को अपना नेता घोषित कर दिया है. शिंद के पास 40 विधायकों के सर्मथन का दावा है. एक चिट्ठी सामने आई है जिसमें 34 विधायकों के दस्तखत हैं. बागी विधायकों ने प्रस्ताव पास किया है. एकनाथ शिंद ने बागियों के गुट को असली शिवसेना बताया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव आई है. उनका एंटीजन टेस्ट पॉज़िटिव आया था. अब सीएम ठाकरे बैठक में शामिल हो सकते हैं.
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल चार्टर्ड फ्लाइट से गुजरात के सूरत पहुंचे हैं. वे 4 विधायकों के साथ असम जाएंगे
महाराष्ट्र में मचे सियासी बवाल के बीच कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है. अब राजनीतिक आंदोलन में जो मामले दर्ज किए गए वह वापस लिए जाएंगे. साथ ही नियमित तौर पर कर्ज का पैसा भरने वाले किसानों को 50 हजार अनुदान देने का फैसला महाराष्ट्र सरकार ने किया है.
महाराष्ट्र के मौजूदा सियासी संग्राम पर महाराष्ट्र के मंत्री और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा है कि कोई कठिनाई नहीं, सब ठीक हो जाएगा. सरकार पूरे पांच साल तक बाकी रहेगी.
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि जब इस प्रकार की स्थिति किसी राज्य में बनती है तो ये इतिहास है कि विधानसभा भंग की जाती है. महाराष्ट्र की स्थिति कुछ ऐसी ही बनी हुई है. मुझे विश्वास है कि शिवसेना के जो विधायक गुवाहाटी में बैठे हैं वो सोचेंगे और परिवार में वापस दाखिल होंगे.
शिवसेना विधायक नितिन देशमुख ने कहा कि 100-150 पुलिसकर्मी मुझे अस्पताल ले गए और मुझे बीमार बताया. इसी वजह से वह मेरा ऑपरेशन करना चाहते थे लेकिन ईश्वर की कृपा से मैं ठीक हूं. मैं उद्धव ठाकरे के साथ हूं.
अगर एकनाथ शिंदे के साथ 34 शिवसेना विधायक भी आते हैं. और उन पर दल बदल कानून के तहत कार्रवाई भी कर दी जाती तो इससे इन विधायकों की सदस्यता चली जाएगी. लेकिन इसका मतलब यह होगा की विधानसभा में कुल सदस्यों की संख्या गिरकर 250 हो जाएगी इस हिसाब से बहुमत के लिए आंकड़ा 126 का होगा जो फिलहाल महा विकास आघाड़ी सरकार के साथ नहीं दिख रहा और बीजेपी इस आंकड़े को लेकर ज्यादा कॉन्फिडेंट नजर आ रही है. अगर सदस्यता नहीं जाती और वोट करने का अधिकार होता है तो फिर तो यह धड़ा महाविकास महाविकास आघाडी सरकार को सीधे तौर पर गिरा सकता है.
एकनाथ शिंदे शाम तक विधानसभा अध्यक्ष को समर्थन वापसी की चिट्ठी भेज सकते हैं. शिंदे के पास 40 विधायकों का समर्थन है और वो अपने दल को ही शिवसेना मानते हैं. शिवसेना के नेता के रूप में विधायकों की साइन वाली चिट्ठी भेजेंगे.
कैबिनेट की बैठक में शिवसेना की तरफ से सुभाष देसाई,अनिल परब,दादा भूसे,उदय सामंत,आदित्य ठाकरे बैठक में शामिल हुए. उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे दोनों ऑनलाइन के जरिए बैठक में शामिल हुए, जबकि एकनाथ शिंदे गुलाबराव पाटिल और संदीपान भुमरे यह कैबिनेट मिनिस्टर है शिवसेना कोटे से जो आज की कैबिनेट मीटिंग में जिन्होंने हिस्सा नहीं लिया.
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का संजय राउत पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि संजय राउत शिवसेना को खत्म करवाने में जुटे हैं.
शरद पवार के साथ मीटिंग करने के बाद कमलनाथ बाहर आ गए हैं. उन्होंने कहा कि शरद पवार ने आश्वासन दिया है कि वह महाआघाडी सरकार को समर्थन देते रहेंगे और जो शिवसेना के बागी विधायक हैं. उनसे भी बात की जाएगी. हमें उम्मीद है कि वह छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र को कलंकित नहीं करेंगे.'
शिवसेना नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे ने खुद को बागी मानने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि हम बीजेपी के संपर्क में नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने गुट को असली शिवसेना होने का दावा किया है.
महाराष्ट्र में कैबिनेट की मीटिंग शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे वर्चुअली बैठक में शामिल हैं.
शिवसेना विधायक नितिन देशमुख ने बताया कि वे उद्धव ठाकरे और बाला साहब ठाकरे के शिवसैनिक है. उन्हें सूरत में किडनैप कर के रखा गया था.
कमलनाथ ने दावा किया है कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे कोविड पाजिटिव हो गए है. कांग्रेस की बैठक के संदर्भ में कमलनाथ ने कहा कि मीटिंग में 41 विधायक आये थे. रास्ते में हैं. उन्होंने बताया कि अब मैं शरद पवार से मिलने जा रहा हूं. विधानसभा भंग होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है.
नारायण राणे ने कहा कि उद्धव ठाकरे को कल ही इस्तीफा देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि संजय राउत को इस पर बोलने को कोई अधिकार नहीं है . राणे ने कहा कि उद्धव के पास बहुमत ही नहीं है, अब तक पद पर क्यों बने हुए हैं . राणे ने दावा किया कि बगावत के पीछे बीजेपी का हाथ नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि उद्धव अपनी ही पार्टी नहीं संभाल पा रहे हैं.
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे इस्तीफा दे सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उद्धव ठाकरे आज देर शाम इस्तीफ़े की पेशकश कर सकते है. उद्धव पहले अपने बचे हुए विधायकों और सांसदो से मुलाक़ात करेंगे. उन्हें अपनी स्थिति बताएंगे . यह फैसला लेने से पहले उद्धव शरद पवार से अकेले में बैठक करेंगे. उद्धव, कांग्रेस दल के नेता बाला साहेब थोराट से भी बात कर स्थिति स्पष्ट करेंगे. उद्धव मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देंगे यह शरद पवार से मुलाक़ात के बाद तय हो सकता है.
शिवसेना के संजय राउत ने राज्य में मौजूदा राजनीतिक संकट के बीच महाराष्ट्र में विधान सभा भंग करने के संकेत दिए हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट विधानसभा भंग करने की ओर बढ़ रहा है.
महाराष्ट्र विधानसभा भंग होने की दिशा में जा रही है- संजय राउत
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि आज देश में सौदे की राजनीति हो रही है. मध्यप्रदेश का उदाहरण आप जानते हैं. ये राजनीति हमारे संविधान के विपरीत है और भविष्य के लिए खतरे की बात है. शिवसेना को खुद तय करना है कि वे अपने विधायकों से कैसे बात करेंगे. कांग्रेस के विधायक बिकाऊ नहीं हैं.
गृह विभाग के सूत्रों के मुताबिक शरद पवार और सीएम उद्धव ठाकरे गृह विभाग से नाराज हैं.रातों रात इतने विधायक मुम्बई से शिफ्ट हो गए और गृह विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी. मिली जानकारी के अनुसार शरद पवार और उद्धव ठाकरे की दोपहर बाद मुलाकात हो सकती है. दोनों में शिंदे की बगावत और सरकार बचाने पर चर्चा हो सकती है.
बीजेपी से शिंदे के साथ हुई बातचीत के आधार पर सूत्रों ने जानकारी दी कि शिंदे अपने गुट को असली शिव सेना बतायेंगे और राज्यपाल को पत्र सौंपेंगे . पत्र पर सभी समर्थक विधायकों से हस्ताक्षर करवाये जायेंगें. शिंदे की सहायता से बीजेपी विधानसभा अध्यक्ष अपना बनवायेगी. इसके बाद उद्धव का इस्तीफ़ा मांगा जायेगा या फिर विश्वास मत साबित करने की मांग की जायेगी.ृ बीजेपी का दावा है कि यदि विश्वासमत साबित करने की नौबत आती है तो कांग्रेस और एनसीपी के भी कुछ विधायक ठाकरे के विरोध में मतदान करेंगे.
कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने सीएम उद्धव ठाकरे से कहा कि वह सीएम पद छोड़ने में देर ना करें. उन्होंने ट्वीट किया- सत्ता को “ठोकर” पे मारने वाले स्व.बाला साहब ठाकरे की विरासत का सम्मान करते हुए उद्धव ठाकरे जी को को मराठा “गौरव” की रक्षा करने हेतु नैतिक मूल्यों का निर्वहन करते हुए “मुख्यमंत्री” के पद को त्यागने में एक पल का “विलम्ब” भी नहीं करना चाहिये. #MaharashtraCrisis
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी विधायक और सांसदों को अपने बंगले पर शाम 5 बजे बुलाया है. बताया जा रहा है कुछ महत्वपूर्ण फ़ैसले लिए जा सकते हैं . सभी से कहा गया है कि बैठक में शामिल होना अनिवार्य है.
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे, पार्टी से नाराज शिवसेना विधायकों के साथ चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए सूरत से रवाना हो गए. फ्लाइट में चढ़ने से पहले एकनाथ शिंदे ने कहा कि शिवसेना के विधायकों ने पार्टी के खिलाफ बगावत नहीं की है, लेकिन उनकी एकमात्र इच्छा विपक्षी बीजेपी के साथ गठबंधन करना है. सूरत एयरपोर्ट पर शिंदे ने कहा, "मैं और शिवसेना के विधायक चाहते हैं कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भाजपा के साथ गठबंधन में सरकार बनाएं, मैंने पार्टी नहीं छोड़ी है."
संजय राउत ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा क्या होगा सत्ता जाएगी, सत्ता वापस आ सकती है, लेकिन प्रतिष्ठा होती है पार्टी की. गुवाहाटी में मौजूद हमारे विधायकों से हम संपर्क में हैं. आप लोग जैसे कयास लगा रहे हैं मुझे नहीं लगता वैसा होगा. शिवसेना का 56 साल का इतिहास रहा है, कई बार करके दिखाया है.
संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे से बातचीत चल रही है.एकनाथ हमारे करीबी साथी है. बातचीत के बाद हल निकल जाएगा. आज सुबह भी शिंदे से एक घंटे बात हुई है, विधायकों से भी बात हुई है. सभी शिवसेना में है, शिवसेना में ही रहेंगे. एकनाथ शिंदे सच्चे शिव सैनिक हैं वो वापस लौटेंगे.
सूत्रों का दावा है कि गोवा के राज्यपाल को महाराष्ट्र के राज भवन का अतिरिक्त कार्यभार दिया जा सकता है. फिलहाल श्रीधरन पिल्लई गोवा के राज्यपाल हैं.
महाराष्ट्र के राज्यपाल अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. कोरोना के लक्षण दिखाई दिए.
महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल मुंबई में NCP प्रमुख शरद पवार के आवास पर पहुंचे.
महाराष्ट्र कांग्रेस सूत्रों का दावा है कि प्रदेश कांग्रेस पर्यवेक्षक कमलनाथ की मौजूदगी में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. बैठक में 43 विधायक मौजूद रहेंगे. कमलनाथ और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं के बैठक के बाद सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने की संभावना है.
कांग्रेस नेता कमलनाथ आज 12 बजे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाक़ात करेंगे . इसके बाद क़रीब 1 बजे शरद पवार से मुलाक़ात करेंगे.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि यह कभी नहीं बताया गया कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा है. पवार ने विपक्ष की बैठक से पहले मीडियाकर्मियों से कहा, "शिंदे ने हमें कभी नहीं बताया कि वह (महाराष्ट्र का) मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. मुख्यमंत्री का पद शिवसेना का है और यह उस पार्टी का आंतरिक मुद्दा है."
उन्होंने कहा, "हम जल्द ही इस स्थिति से बाहर निकलने का रास्ता खोज लेंगे. सीएम का पद शिवसेना का है, डिप्टी सीएम एनसीपी का है. शिवसेना जो भी फैसला करेगी, हम उनके साथ हैं." पवार की टिप्पणी मौजूदा राजनीतिक संकट के मद्देनजर आई है, जिसमें शिंदे, जो एक कैबिनेट मंत्री भी हैं, लगभग दो दर्जन विधायकों के साथ सूरत चले गए हैं.
शिवसेना के हजारों पुरुषों और महिला कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को दक्षिण मुंबई में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के खिलाफ मंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में 'बीजेपी द्वारा उकसावे' में विद्रोह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. शिवसेना नेता रवींद्र मिर्लेकर ने जिस तरीके से पार्टी के कई विधायकों को 'गुमराह' किया और उन्हें पड़ोसी राज्य गुजरात के सूरत ले जाया गया, जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के असली खेल के बारे में सीखा, उसकी आलोचना की.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और महाराष्ट्र से भाजपा सांसद भागवत कराड ने शिवसेना नेता संजय राउत की बातों को गंभीरता से नहीं लेने का सुझाव दिया है और उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कोई भी उन्हें गंभीरता से नहीं लेता है. कराड योग दिवस समारोह में भाग लेने के लिए गुजरात के अहमदाबाद में थे और बाद में दिन में उन्होंने मीडियाकर्मियों को भी संबोधित किया, जहां उन्होंने राउत के इस आरोप का खंडन किया कि गुजरात पुलिस ने शिवसेना के दो विधायकों को पीटा था. कराड ने सवाल किया कि गुजरात पुलिस सूरत में शिवसेना के विधायकों को क्यों पीटेगी. उन्होंने कहा, "राज्यसभा चुनाव और एमएलसी चुनावों में क्रॉस वोटिंग में ही कहा गया है कि शिवसेना विधायक पार्टी के नेताओं और काम करने की शैली और इसकी विचारधारा से समझौता करने से असंतुष्ट हैं. यहां तक कि लोग महा विकास अघाड़ी सरकार से नाखुश हैं क्योंकि यह समाज और राज्य को सेवा देने में विफल रही है."
मंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के 21 विधायकों के बगावत के बाद महाराष्ट्र सरकार पर अस्तित्व का खतरा मंडरा रहा है. उद्धव ठाकरे सरकार के अब तक के सबसे बड़े राजनीतिक संकट में हस्तक्षेप करने के लिए सभी की निगाहें अब राकांपा सुप्रीमो शरद पवार पर टिकी हैं. शिवसेना पर बीजेपी के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद तीन पार्टियों- कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना के नेतृत्व को झटका लगा है. कांग्रेस ने अपने प्रदेश प्रभारी एच.के. पाटिल को रवाना कर दिया है और पवार भी सरकार बचाने के लिए मुंबई पहुंच रहे हैं.
महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार पर अस्तित्व का खतरा मंडरा रहा है और शिवसेना के कई विधायक सूरत में डेरा डाले हुए हैं. इस बीच, कांग्रेस ने राजनीतिक संकट से निपटने के लिए वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को महाराष्ट्र भेजा है. कांग्रेस महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ एमवीए गठबंधन के सहयोगियों में से एक है, जिसमें शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) भी शामिल है.कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कमलनाथ को राजनीतिक संकट को देखने के लिए विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया है, खासकर जब कुछ कांग्रेस सदस्यों ने महाराष्ट्र में हाल ही में एमएलसी चुनावों के दौरान कथित तौर पर क्रॉस-वोट किया था.
महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक आज 1 बजे होगी. वहीं आज सुबह क़रीब 9.30 बजे एकनाथ शिंदे, बागी विधायकों के साथ मीटिंग करेंगे. ये मीटिंग गुवाहाटी के होटल में होगी. इसी मीटिंग में आगे की रणनीति को निर्धारित किया जाएगा
केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता नारायण राणे ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस्तीफे की मांग करते हुए दावा किया कि उन्हें विधानसभा में पर्याप्त विधायकों का समर्थन नहीं है. राणे इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने वाले पहले केंद्रीय मंत्री और BJP नेता हैं. BJP के कई नेता एकनाथ शिंदे के सूरत में विधायकों के साथ डेरा डालने के फैसले पर सावधानी से अपना रुख रख रहे हैं. शिवेसना के पूर्व नेता राणे ने कहा, ‘‘शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिंदे के साथ पार्टी में सम्मानजनक व्यवहार नहीं किया. उद्धव के बेटे और कैबिनेट मंत्री आदित्य और उनके चचेरे भाई वरुण सरदेसाई भी शिंदे के नियंत्रण वाले शहरी विकास विभाग में दखल दे रहे थे. इसलिए, उनके लिए शिवसेना छोड़ना सही फैसला है.’’ राणे ने कहा कि अगले 24 घंटों में महाराष्ट्र में तस्वीर साफ हो जाएगी. उन्होंने दावा किया कि ठाकरे द्वारा मंगलवार को मुंबई में उनके आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में बुलाई गई बैठक में शिवसेना के केवल 11 विधायक मौजूद थे.
शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे और कुछ विधायकों द्वारा पार्टी से बगावत करने और सूरत के एक होटल में पहुंचने के बाद पार्टी ने मंगलवार को अपने विधायकों को होटलों में स्थानांतरित कर दिया है. शहर से शिवसेना के एक विधायक ने कहा कि पार्टी के विधायकों को मुंबई के विभिन्न होटलों में रखा गया है. उन्होंने कहा कि विधायकों के अपहरण के डर से ऐसा किया गया है. विधायकों को किन होटलों में रखा गया है इसकी जानकारी उक्त विधायक ने नहीं दी. शिवसेना के सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि कुछ मंत्रियों समेत 14 से 15 विधायक शिंदे के साथ गुजरात के सूरत में हैं. हालांकि, पार्टी के एक अन्य नेता ने दावा किया है कि यह संख्या 23 हो सकती है.
एकनाथ शिंदे को विधायकों का नया गुट बनाने के लिए 37 विधायकों की जरूरत है, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन विधायकों के हस्ताक्षर पत्र पर कराए गए हैं और यही वजह है कि इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद शिंदे कैंप की तरफ से विधायकों के साथ फोटो भी जारी किया गया है. नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी दिल्ली से मुंबई लौट आए हैं बीजेपी विधायक भी कल मुंबई पहुंच रहे हैं.
महाराष्ट्र के विधायकों का एक समूह गुवाहाटी, रैडिसन ब्लू होटल में पहुंच गया है. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी पहुंचने पर कहा कि यहां शिवसेना के 40 विधायक मौजूद हैं. शिंदे और कुछ अन्य विधायक एमएलसी चुनावों में कथित तौर पर क्रॉस वोटिंग करने के बाद महाराष्ट्र से बाहर चले गए.
महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन में पैदा हुए राजनीतिक संकट के बीच, कांग्रेस और NCP के नेताओं ने मंगलवार शाम यहां मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन महा विकास अघाडी (एमवीए) में शिवसेना के अलावा कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) भी शामिल हैं.
असम में बीजेपी विधायक सुशांत बोरगोहेन ने शिवसेना के बागी विधायकों को गुवाहाटी में रिसीव किया. उन्होंने कहा- मैं यहां इन्हें (सूरत से गुवाहाटी आए विधायक) लेने आया हूं. मैं व्यक्तिगत रिश्ते की वजह से इन्हें यहां लेने आया हूं. मैंने गिनती नहीं की हुई है कि कितने विधायक यहां आए हुए हैं. मु्झे उन्होंने अपने कार्यक्रम के बारे में नहीं बताया है:
गुजरात स्थित सूरत से असम के गुवाहाटी पहुंचे शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि उनके साथ 40 विधायक हैं. बुधवार सुबह सभी विधायक सूरत से गुवाहाटी चले आए. गुवाहाटी रवाना होने से पहले एकनाथ शिंदे ने कहा- शिवसेना के विधायक जो मेरे साथ हैं, उनको बाला साहेब ठाकरे और आनंद दिघे ने हिंदुत्व सिखाया है, हम उस हिन्दुत्व को आगे लेकर जा रहे हैं. सत्ता के लिए हो या राजनीति के लिए बालासहेब का हिंदुत्व यह ज्वलंत हिंदुत्व है. यही भूमिका हम लेकर चल रहे है. हम सब बाल साहेबठाकरे के कट्टर शिवसैनिक है. उन्होंने कहा कि हमने शिवसेना छोड़ी नहीं , छोड़ेंगे नहीं. बाला साहेब के विचार को आगे ले जाकर समाज़ कार्य और राज कार्य करेंगे. बाला साहेब ने देश को हिंदुत्व का विचार दिया और इसके समझौता नहीं होगा.
राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने दावा किया है कि पार्टी के एक विधायक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कब्जे में हैं. शिवसेना नेता ने देर रात ट्वीट कर आरोप लगाया कि विधायक का मुंबई से अपहरण किया गया. उन्होंने यह भी दावा किया विधायक ने खुद को छुड़ाने की कोशिश की लेकिन गुजरात पुलिस और गुंडों ने उनसे मारपीट की. संजय राउत ने आरोप लगाया कि गुजरात में मुंबई के गुंडे भी हैं. राज्यसभा सांसद ने ट्वीट किया- "विधायक नितीन देशमुख सूरत में बीजेपी कब्जे में हैं. मुंबई से उनका अपहरण किया गया. सोमवार रात उन्होंने खुद को छुड़ाने का प्रयत्न किया. तब उनके साथ गुजरात पुलिस व गुंडों ने बेरहमी से मारपीट की. मुंबई के गुंडे भी वहां हैं. गुजरात की धरती पर हिंसा?"
- हिंदी न्यूज़
- राज्य
- महाराष्ट्र
- Maharashtra Political Crisis Highlights: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने खाली किया सीएम हाउस 'वर्षा', परिवार के साथ मातोश्री पहुंचे