Mumabi News: महाराष्ट्र के भिवंडी शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान घूंघट नगर इलाके में रहने वाले 18 वर्षीय अफसर अकबर अली शेख के रूप में हुई है.

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा, "चाहिए जो हो जाए सपोर्ट तो बस पाकिस्तान को करेंगे." यह पोस्ट वायरल होने के बाद भिवंडी शहर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ देशविरोधी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

'किसी कीमत नहीं करेंगे बर्दाश्त'वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कृष्णदेव खराडे ने जानकारी देते हुए कहा, "सोशल मीडिया पर देशविरोधी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मामले की गहन जांच की जा रही है." भिवंडी पुलिस की यह कार्रवाई सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल और राष्ट्रविरोधी पोस्ट्स को लेकर एक सख्त संदेश के रूप में देखी जा रही है.

आरोपी को हिरासत में लिया गयापुलिस अधिकारी कृष्णदेव खराडे ने आगे बताया कि आरोपी का पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट वायरल होने पर उसे हिरासत में ले लिया गया है. ये पोस्त पाकिस्तान के समर्थन में पाई गई जो कि देशविरोधी गतिविधियों में आता है. उसके खिलाफ मामला कर दर्ज कर लिया है. आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा.

बता दें कि मंगलवार-बुधवार की रात भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में स्थित आतंकियों के 9 ठिकाने तबाह कर दिए. भारत में 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में किए गए आतंकी हमले के जवाब में इस एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया. इसके बाद से पूरा देश भारतीय सेना की तारीफ कर रहा है.

ये भी पढ़ें

मालेगांव ब्लास्ट मामले में 31 जुलाई तक टला फैसला, NIA कोर्ट ने HC से मांगा समय, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- 'सत्यमेव जयते'