Maharashtra Murder News: महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने 15 साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. यह घटना बुधवार को आदिवासी बहुल जव्हार तालुका के पिंपलशेत गांव में हुई.
कुछ समय से डिप्रेशन में था शरद
दरअसल, पूरा मामला पालघर जिले के आदिवासी बहुल जव्हार तालुका का बताया जा रहा है. यहां पिंपलशेत गांव में हत्या के बाद शख्स के सुसाइड का मामला सामने आया है. पुलिस उप-निरीक्षक अनिल दिघोले ने बताया कि 40 साल के शरद भोये बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन उपक्रम (बेस्ट) में परिचालक के पद पर कार्यरत था और उसे निलंबित कर दिया गया था.
उन्होंने यह भी बताया कि शरद पिछले तीन महीने से निलंबित था जिसके कारण वह डिप्रेशन में था और बहुत परेशान रहता था. उन्होंने यह बताया कि भोये ने अपने बेटे भावेश की तार से गला घोंटकर बुरी तरह से हत्या की थी.
बेटे की गला घोंटकर हत्या की- पुलिस
प्राथमिक जांच के मुताबिक, शरद ने बुधवार दोपहर को स्कूल से लौटे अपने बेटे का गला घोंट दिया और उसके शरीर को जमीन पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि वहीं बेटे की हत्या के बाद शरद ने घर के एक और कमरे में छत से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
उन्होंने बताया कि भोये के पिता ने दोनों के शव देखे और तत्काल अधिकारियों को सूचना दी. उन्होंने यह बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और यह मामला दर्ज भी कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें -