मुंबई के बांद्रा पश्चिम के पाली हिल इलाके में स्थित एक बहु प्रमुख इमारत संधू पैलेस में एक अज्ञात व्यक्ति घुस गया, जहां कृति सेनन, जावेद जाफरी समेत बॉलीवुड के कई एक्टर एक्ट्रेस समेत बड़ी हस्तियां रहती हैं. इस शख्स ने बिल्डिंग की लिफ्ट को क्षतिग्रस्त कर दिया. आरोपी ने लिफ्ट के अंदर बड़े-बड़े पत्थर रख दिए और सीसीटीवी कैमरों के सामने अनुचित इशारे भी किए. इस घटना को लेकर मुंबई के खार पुलिस स्टेशन अज्ञात शख्स के खिलाफ BNS की धारा 324(2) और 324(4) के तहत मामला दर्ज कर किया गया.
पुलिस ने बताया संदिग्ध का पता लगा लिया गया है. आरोपी को बाद में एक अस्पताल में भर्ती पाया गया, हालत ठीक होने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. खार पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया यह घटना 19 जून को रात करीब 1 बजे नरगिस दत्त रोड स्थित संधू पैलेस हाउसिंग सोसाइटी में हुई, मामले में शिकायतकर्ता सोसाइटी के सिक्योरिटी मैनेजर 36 वर्षीय उमेश सराटे हैं.
17वीं मंजिल में फ्लैट पर जाने का किया दावापुलिस अधिकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब एक अज्ञात व्यक्ति पीली कार में गेट नंबर 1 से सोसाइटी परिसर में दाखिल हुआ, जब सुरक्षा पर्यवेक्षक श्याम पांडे ने उसे गेट पर रोका तो आरोपी ने श्याम पांडे से कहा कि वह 17वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में जाना चाहता है, 17वि मंजिले पर रहने वाले फ्लैट के मालिक ने पहले ही सुरक्षा कर्मचारियों को निर्देश दे दिया था कि अगर उन्हें कोई मिलने आए तो उसे इंटरकॉम पर कॉल न करें और उसे सीधे अंदर आने दें.
गार्ड को सौंपी गाड़ी की चाबीइसी के तहत, श्याम पांडे ने वॉकी-टॉकी पर एक संदेश भेजा कि वह एक शख्स को इमारत में आने दे रहा है. इसके बाद उस व्यक्ति से कहा कि वह अपनी कार बेसमेंट 2 की गेस्ट पार्किंग में पार्क करे. हालांकी उस व्यक्ति ने बेसमेंट 1 में ही कार पार्क कर दी. एक अन्य सुरक्षा गार्ड, विजय यादव ने उसे सही पार्किंग क्षेत्र का रास्ता बताया और उस व्यक्ति ने बेसमेंट 2 में लिफ्ट के पास अपनी कार खड़ी की अपनी कार की चाबी सुरक्षा गार्ड को सौंप दीं और कहा कि उसे टॉयलेट जाना है.
गार्ड को हुआ गड़बड़ का शककरीब 10 मिनट बाद, वह व्यक्ति वापस आया और गार्ड से कहा कि वह 14वीं मंजिल पर एक फ्लैट में जाना चाहता है. जब गार्ड ने उससे एक्सेस कार्ड मांगा और इंटरकॉम के जरिए फ्लैट से संपर्क करने की कोशिश की तो कोई जवाब नहीं मिला. उस शख्स ने फिर दावा किया कि वह 17 वीं मंजिल पर जाना चाहता था. तभी मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड को कुछ गड़बड़ होने का शक होने पर सुरक्षा दल ने अन्य गार्डों को सूचित किया और उस आदमी को परिसर से बाहर निकाल दिया.
गाड़ी के नंबर से हुई आरोपी की पहचानसुबह सोसाइटी की लिफ्ट बंद पाई गई. सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि उस शख्स ने लिफ्ट के अंदर बड़े-बड़े पत्थर रखे थे और वह सीसीटीवी कैमरे के सामने मजाकिया और अनुचित इशारे भी करता हुआ दिखाई दिया. खार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक कार के नंबर से शख्स का पता लगाया गया है और इस समय वो हॉस्पिटल में एडमिट है.