Maharashtra News: महाराष्ट्र में एनसीपी (NCP) विधायक हसन मुशरिफ (Hasan Mushrif) के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी चल रही है.  ED ने उनके कोल्हापुर (Kolhapur) के घर पर छापेमारी की है. दरअसल, आज सुबह 6 बजे ईडी की टीम कोल्हापुर और पुणे पहुंची थी जहां छापेमारी अभी भी चल रही है. एजेंसी ने बयान जारी करते हुए बताया कि ये छापेमारी शुगर मिल भ्रष्टाचार मामले में की जा रही है. पिछले साल भी मुशरिफ के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी.


बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने भी लगाए थे घोटाले के आरोप


आपको बता दें कि एनसीपी (NCP) विधायक हसन मुशरिफ पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने 100 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया था. वही छापेमारी के बाद सोमैया ने कहा था कि उन्होंने मुशरिफ के घोटले से संबंधित कई अहम दस्तावेज और सबूत मुहैया करवाए है. सोमैया ने कहा था कि उनके ऊपर छापेमारी कोई बदले की भावना से नहीं बल्कि घोटाले का पर्दाफाश करने के लिए की गई थी. बीजेपी (BJP) नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया था कि उनके शक्कर कारखाने के जरिये यह घोटाला (Scam) किया गया है. इस कारखाने को ब्रिक्स इंडिया लिमिटेड को बेचा गया और फर्जी कंपनियों के जरिये पैसों को अपने अकाउंट में लिया गया.


हसन मुशरिफ की आवाज दबाने के लिए की गई कार्रवाई- राउत


वही एनसीपी (NCP) विधायक हसन मुशरिफ के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई को लेकर सांसद संजय राउत (MP Sanjay Raut) ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पर निशाना साधा है. राउत ने कहा कि हसन मुशरिफ की आवाज दबाने के लिए उनपर कार्रवाई की जा रही है. वही एनसीपी प्रवक्ता महेश तपासे (Mahesh Tapase) ने कहा कि हसन मुशरिफ ने घोटाले के आरोपों को लेकर पहले भी अपना स्पष्टीकरण दिया था. फिर भी उन्हें परेशान किया जा रहा है.


मुशरिफ ने एक जाति को टारगेट करने का लगाया आरोप 
वही छापेमारी पर अब एनसीपी (NCP) विधायक हसन मुशरिफ (Hasan Mushrif) का भी बयान सामने आया है. मुशरिफ ने कहा कि वो किसी काम से बाहर थे. उन्हें फोन से छापेमारी की जानकारी मिली. उन्होंने कार्यकत्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि यह सब एक राजनीति के तहत हो रहा है. चार दिन पहले एक बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा था उनके घर छापेमारी होगी. मुशरिफ ने कहा पहले नवाब मलिक और किरीट सोमैया ने जिस तरह से असलम शैख़ को टारगेट किया ऐसा लग रहा है कि एक जाति को टारगेट किया जा रहा है क्या?


ये भी पढ़ें: Mumbai: मुंबई में दर्दनाक हादसा, बांद्रा के पास लोकल ट्रेन से गिरने से 12 साल के बच्चे का कटा पैर