5-storey building collapsed in Mumbai: मुंबई के बांद्रा (Bandra, Mumbai News) इलाके में बुधवार को एक बहुमंजिला इमारत गिरने के बाद सात लोगों को मलबे से निकाला गया. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई के पश्चिमी इलाके बेहराम नगर में दोपहर तीन बजकर करीब 50 मिनट पर चार मंजिला इमारत गिर गई.
दमकल विभाग और पुलिस कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. BMC ने कहा कि सात घायलों को बचाया गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. सभी की हालत अभी स्थिर है.
BMC के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आधा दर्जन एम्बुलेंस, पांच दमकल गाड़ियां और एक बचाव वैन मौके पर मौजूद हैं.
मलाड और कुर्ला में भी गिरी थी इमारतइससे पहले मंगलवार को मलाड में एक तीन इमारत गिर गई जिसमें 2-3 लोगों के दब गए थे. मुंबई दमकल विभाग ने बताया था कि हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं.
उधर बृहन्मुंबई नगर निगम ने रविवार को बताया था कि महाराष्ट्र के मुंबई के कुर्ला पश्चिम इलाके में एक घर गिरने से एक लता सालुंखे नामक की मौत हो गई थी. घटना शहर के एसजी बर्वे रोड के पास अंबेडकर नगर इलाके में हुई थी.
इन क्षेत्रों में भी गिरी इमारतेंबीते दिनों मुंबई के ही ताड़देव इलाके में कमला बिल्डिंग में आग लगने के कारण कई लोगों की मौत हो गई थी. दूसरी ओर कालबादेवी इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिर गई थी. इस हादसे में मलबे में दबने के बाद 61 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
वहीं बीते साल 2021 में जून महीने में मुंबई के ही मलाड वेस्ट में इमारत गिरने से 11 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 7 लोग घायल हो गए थे.
महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने की टीपू सुल्तान की 'तारीफ', बीजेपी पर निशाना साधते हुए कही ये बात
Nirbhaya Squad: गणतंत्र दिवस पर महिलाओं को CM उद्धव का तोहफा, लॉन्च किए 91 निर्भया स्क्वाड