Tipu Sultan Sport Complex: महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (MVA) की सरकार में मुबंई के गार्जियन मंत्री असलम शेख (Aslam Shaikh) ने एक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का नाम टीपू सुल्तान के नाम पर रखने के बाद शुरू हुए विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. शेख ने टीपू सुल्तान की 'तारीफ' करते हुए दावा किया है 'आजादी से पहले टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) इकलौते ऐसे योद्धा थे जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ते हुए अपनी जान गंवाई.'  स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के उद्घाटन  कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री शेख ने कहा- 'आज का कार्यक्रम परियोजनाओं के उदघाटन के लिए था. लोगों के विकास की बात करने की जगह भाजपा नाम पर क्यों ध्यान दे रही है?'


शेख का यह दावा ऐसे समय में आया है जब मुंबई में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और विश्व हिन्दू परिषद (VHP) मुंबई में एक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का नाम टीपू सुल्तान के नाम पर रखने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.  स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का उद्घाटन बुधवार को ही था. हालांकि राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने इसका खूब विरोध किया.


देश के विकास में बाधा पहुंचाई जा रही- शेख
शेख ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने दावा किया बीजेपी देश को बदनाम करने के लिए परियोजनाओं के नाम पर हंगामा कर रही है.


शेख ने यह भी कहा कि- 'पिछले 70 सालों में टीपू सुल्तान के नाम पर कोई विवाद नहीं था.आज बीजेपी ने देश को बदनाम करने के लिए अपने गुंडों को भेजा है और परियोजनाओं के नामकरण पर हंगामा करके देश के विकास में बाधा पहुंचाई जा रही है. हमें नामकरण के विवाद में पड़ने की जरूरत ही नहीं है.'


गिरफ्तारी के बाद क्या बोले विहिप के नेता?
दूसरी ओर बीते कई दिनों से जारी विरोध-प्रदर्शन के बाद बुधवार को बजरंग दल के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. विश्व हिन्दू परिषद के नेता श्रीराज नैयर को भी हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए जाने के बाद नैयर ने लिखा- 'हम टीपू सुल्तान के नाम पर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम रखने के खिलाफ शांति से विरोध कर रहे थे लेकिन हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलते हुए हमें गिरफ्तार कर लिया गया है... यह दुखद है कि बालासाहेब के महाराष्ट्र में टीपू जैसे बर्बर व्यक्ति का महिमामंडन हो रहा है.'


विहिप के अलावा शिवसेना और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भी जमकर विरोध किया. बता दें राज्य में शिवसेना, कांग्रेस और नेश्नलिस्ट कांग्रेस पार्टी की गठबंधन की सरकार है. 


Mumbai में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का नाम Tipu Sultan पर रखने का विरोध, पुलिस की हिरासत में बजरंग दल के कार्यकर्ता


Nirbhaya Squad: गणतंत्र दिवस पर महिलाओं को CM उद्धव का तोहफा, लॉन्च किए 91 निर्भया स्क्वाड