Maharashtra News: बीजेपी के एक विधायक ने मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार से मांग की कि राज्य के स्कूली पाठ्यक्रम में भगवद् गीता के एक अध्याय को शामिल किया जाए. साथ ही विधायक ने दावा किया कि भगवद् गीता केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं बल्कि 'जीवन का सार' भी है. भाजपा विधायक मंगल प्रभात लोढा ने विधानसभा में यह मांग उठायी.


लोढा ने कहा, ' विद्यालय शिक्षा मंत्री ने कल पुस्तकों में बदलाव के बारे में बात की थी. श्रीमद् भगवद् गीता केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं बल्कि ये जीवन का सार भी है. इसे देशभर की स्कूली शिक्षा में शामिल किया जा रहा है. क्या सरकार इसे स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करेगी? मैं मांग करता हूं कि सरकार महाराष्ट्र की शिक्षा प्रणाली में भगवद् गीता का एक अध्याय शामिल करे.'


गौरतलब है कि भाजपा शासित गुजरात ने बृहस्पतिवार को अकादमिक वर्ष 2022-23 में कक्षा छठी से 12वीं तक की कक्षाओं के पाठ्यक्रम में भगवद् गीता को शामिल करने की घोषणा की थी.


वहीं, शिवसेना सासंद संजय राउत ने कहा कि शिवसेना एक प्रखर हिंदूवादी पार्टी है, आज भी है और कल भी रहेगी. राजनीतिक विचारधारा का सवाल BJP से पूछना चाहिए जब कश्मीर में महबूबा मुफ्ती के साथ BJP ने सरकार बनाई तब इनकी राजनीतिक विचारधारा कहां गई? मेरे पास ऐसे कई सवाल हैं लेकिन मैं वो नहीं कहना चाहता.


यह भी पढ़ें


Angadia extortion case: आंगड़ियों से पैसे वसूलने के आरोपी DCP सौरभ त्रिपाठी को सरकार ने किया सस्पेंड, जारी किया ये आदेश


Mumbai Corona Update: 2020 के बाद पहली बार एक भी मरीज नहीं हुआ हॉस्पिटल में भर्ती, जानें क्या है ताजा आंकड़ा


Money Laundering Case: नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर BJP विधायकों ने किया विधानसभा के बाहर प्रदर्शन